बाबासाहेब अंबेडकर को समर्पित दीपोत्सव का आयोजन

कहा कि बाबासाहेब ने जीवनभर छुआछूत का विरोध किया और दलित समाज के उत्थान के लिए उल्लेखनीय कार्य किए. उन्होंने सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए बाबासाहेब के प्रयासों को प्रेरणादायक बताया.









                                           


- सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया महापरिनिर्वाण दिवस
- अभाविप बक्सर नगर इकाई ने दिया समानता और न्याय का संदेश

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  बक्सर नगर इकाई ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर उनकी प्रतिमा के नीचे दीपोत्सव का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता ने की और संचालन विराज सिंह ने किया.

कार्यक्रम के दौरान अभाविप के जिला संयोजक अविनाश पांडेय ने कहा कि महापरिनिर्वाण दिवस को अभाविप सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाती है. उन्होंने बाबासाहेब अंबेडकर को समानता और न्याय के प्रतीक के रूप में सम्मानित करते हुए उनके जीवन और विचारों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर के अनुभवों को जानने और उनके विचारों को समझने के लिए उनके जीवन पर आधारित हर स्रोत का अध्ययन जरूरी है.

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष सिंह ने कहा कि सामाजिक और आर्थिक भेदभाव के बावजूद, डॉ. अंबेडकर ने समाज के हाशिये से उठकर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने भारतीय संविधान का मसौदा तैयार कर सामाजिक न्याय और समानता की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने कहा कि बाबासाहेब ने जीवनभर छुआछूत का विरोध किया और दलित समाज के उत्थान के लिए उल्लेखनीय कार्य किए. उन्होंने सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए बाबासाहेब के प्रयासों को प्रेरणादायक बताया.

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसे प्रियांशु शुभम ने प्रस्तुत किया. इस अवसर पर हिमांशु कश्यप, राहुल कुमार, अमरेंद्र मिश्र, आदित्य सिंह, नीतीश कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

दीपोत्सव में बाबासाहेब के विचारों को प्रचारित करने और सामाजिक समरसता के संदेश को फैलाने का प्रयास किया गया. उपस्थित सभी लोगों ने उनके योगदान को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.










Post a Comment

0 Comments