रेलवे ट्रैक पर घायल मिला शिवहर का युवक, ट्रेन से गिरा या अपराधियों ने फेंका?

संघमित्रा एक्सप्रेस से दानापुर तक पहुंचा था. लेकिन बक्सर तक वह कैसे आया, इसकी उसे जानकारी नहीं है. घटना के पीछे अपराधियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. हाल ही में इस क्षेत्र में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं.
घायल युवक से पूछताछ करती युवक









                                           


- इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग के पास मिला युवक
- संघमित्रा एक्सप्रेस से लौट रहा था गांव

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग के पास एक युवक घायल अवस्था में रेलवे ट्रैक पर मिला. घायल युवक की पहचान शिवहर निवासी शहगद मंसूर के रूप में हुई है, जो बेंगलुरु से अपने गांव लौट रहा था. घटना की सूचना पर डायल-112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के बाद युवक को उसके गांव भेज दिया गया.

युवक की कहानी में कई सवाल खड़े

मिली जानकारी के अनुसार, शहगद मंसूर संघमित्रा एक्सप्रेस से दानापुर तक पहुंचा था. लेकिन बक्सर तक वह कैसे आया, इसकी उसे जानकारी नहीं है. घटना के पीछे अपराधियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. हाल ही में इस क्षेत्र में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं.

अपराधियों का बढ़ता दबदबा :

सूत्रों के अनुसार, दानापुर रेलखंड पर अपराधी सक्रिय हैं और कई बार यात्रियों को लूटपाट या अन्य अपराध का शिकार बना चुके हैं. कुछ दिन पहले भी अपराधियों ने एक युवक को ट्रेन से धक्का दे दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. आरपीएफ के दो जवानों को भी ट्रेन से धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया गया था.

आरपीएफ की प्रतिक्रिया :

आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेन से गिरने की सूचना मिली थी. हालांकि, मौके पर पहुंचने के बाद कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई. फिलहाल घायल युवक से पूछताछ कर घटना की जांच की जा रही है.

शराब तस्करी से जुड़े अपराध :

बिहार में शराबबंदी के बाद शराब तस्करी के लिए अपराधी ट्रेनों का सहारा ले रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, ये तस्कर किसी भी अपराधिक वारदात को अंजाम देने से नहीं हिचकते. हाल ही में इटाढ़ी थाना क्षेत्र के एक नाबालिग को आरा के शराब तस्करों ने अगवा कर लिया था.










Post a Comment

0 Comments