स्टेशन रोड पर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के बाद अब बाबा नगर में फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी

हिमांशु कुमार का कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया था, इसके बाद बदले की नीयत से युवकों का एक समूह हिमांशु के दरवाजे पर पहुंचा. जब हिमांशु घर के भीतर चले गए, तो गुस्साए युवकों ने हंगामा करते हुए दो-तीन राउंड गोलियां चलाईं और वहां से फरार हो गए.
फ़ाइल इमेज









                                           




- मौके से बरामद हुए पिस्टल के तीन कारतूस
- घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ, मामले की जांच जारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर और आसपास के इलाकों में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. हाल ही में नगर के स्टेशन रोड पर एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाबा नगर मोहल्ले में गुरुवार दोपहर आपसी विवाद के बाद कुछ युवकों ने हवा में फायरिंग की. हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और न ही किसी पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

बाबा नगर निवासी हिमांशु कुमार का कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया था, इसके बाद बदले की नीयत से युवकों का एक समूह हिमांशु के दरवाजे पर पहुंचा. जब हिमांशु घर के भीतर चले गए, तो गुस्साए युवकों ने हंगामा करते हुए दो-तीन राउंड गोलियां चलाईं और वहां से फरार हो गए.

पुलिस की कार्रवाई :

वारदात की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरविंद कुमार और सदर एसडीपीओ धीरज कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से तीन कारतूस के खोखे बरामद किए. हालांकि, पुलिस के पहुंचने तक आरोपी वहां से भाग चुके थे. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.

शिकायत का इंतजार :

थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के अनुसार, अब तक किसी भी पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस अपनी तरफ से जांच कर रही है और गोली चलाने वालों की तलाश जारी है.









Post a Comment

0 Comments