उन्होंने हजारों जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए. इस मौके पर दिव्यांग जन संगठन के सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने समाज के जरूरतमंदों की मदद को ही अपना लक्ष्य बताया.
- कहा - आभाव में लोग धर्म परिवर्तन की ओर जाते हैं
- दिव्यांगों को हर परिस्थिति में सहायता का आश्वासन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर के दिव्यांग जनों के बीच महर्षि विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने कंबल वितरण कर मानव सेवा को सर्वोच्च धर्म बताया. पीपी रोड स्थित इन्द्रधनुष से उन्होंने हजारों जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए. इस मौके पर दिव्यांग जन संगठन के सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने समाज के जरूरतमंदों की मदद को ही अपना लक्ष्य बताया.
राजकुमार चौबे ने कहा कि जब समाज में अभाव की स्थिति होती है, तभी लोग धर्म परिवर्तन जैसे निर्णयों की ओर बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए समाज के संपन्न लोगों को आगे आना होगा और जरूरतमंदों की सहायता करनी होगी.
उन्होंने उपस्थित दिव्यांग जनों को भरोसा दिलाया कि महर्षि विश्वामित्र सेना उनके हर सुख-दुख में साथ खड़ी है. यदि किसी को कोई समस्या हो तो वह बिना किसी संकोच के फाउंडेशन के समक्ष अपनी बात रख सकता है. उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की हर कमी पूरी की जाएगी.
मकर संक्रांति तक चलेगा कंबल वितरण :
राजकुमार चौबे ने घोषणा की कि मकर संक्रांति तक पूरे शाहाबाद क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर कंबल वितरण का कार्यक्रम चलता रहेगा. जरूरतमंदों को राहत देने के इस अभियान में महर्षि विश्वामित्र सेना पूरी तरह सक्रिय रहेगी.
कार्यक्रम में प्रमुख लोग रहे मौजूद :
इस अवसर पर शाहाबाद संयोजक रविराज, मीडिया संयोजक अशोक उपाध्याय, हरिशंकर दुबे, संजय कुमार, दिव्यांग संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर, प्रमोद केशरी, कोषाध्यक्ष तारकेश्वर पाल, पप्पू जायसवाल, पिंटू वर्मा समेत दर्जनों दिव्यांगजन उपस्थित रहे.
इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने और सनातन धर्म के सेवा भाव को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया.
0 Comments