अहिरौली और आसपास के लोगों को बचत खाते खोलने, पैसा जमा करने और निकालने जैसी बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिलेगा. इससे उन लोगों को विशेष सहूलियत होगी, जिन्हें बैंक शाखा तक जाने में कठिनाई होती थी.
उद्घाटन के दौरान मौजूद बैंक प्रबंधक व अन्य |
- ग्रामीणों को पास में मिलेंगी बैंकिंग सेवाएं
- उद्घाटन समारोह में अधिकारी और पार्षद की उपस्थिति
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर परिषद के वार्ड नंबर 38 अहिरौली में आज बैंक ऑफ इंडिया की ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) का उद्घाटन किया गया. यह उद्घाटन बैंक ऑफ इंडिया बक्सर के मैनेजर द्वारा राहुल चौबे के परिसर में संपन्न हुआ. इस नई सुविधा से स्थानीय ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाएं उनके क्षेत्र में ही मिल सकेंगी, जिससे उन्हें बैंक जाने में लगने वाले समय और खर्च में राहत मिलेगी।ल.
उद्घाटन समारोह के दौरान ग्रामीणों में उत्साह और हर्ष का माहौल देखने को मिला. कार्यक्रम में वार्ड पार्षद चक्रवर्ती चौधरी भी उपस्थित थे. उनके साथ बैंक के अधिकारी आर. एच. अंसारी, सौरभ कुमार और सुमीत कुमार ने भी इस अवसर पर भाग लिया.
सीएसपी केंद्र खुलने से अहिरौली और आसपास के लोगों को बचत खाते खोलने, पैसा जमा करने और निकालने जैसी बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिलेगा. इससे उन लोगों को विशेष सहूलियत होगी, जिन्हें बैंक शाखा तक जाने में कठिनाई होती थी.
बैंक अधिकारियों ने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाओं के साथ-साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी आसानी से मिलेगा. उद्घाटन के दौरान राहुल चौबे ने भी लोगों को भरोसा दिलाया कि इस केंद्र के माध्यम से ग्रामीणों की आवश्यकताओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा.
0 Comments