पांचवीं कक्षा का छात्र आकाश स्कूल परिसर में बैग रखकर बाहर टहल रहा था, तभी एक सफेद बोलेरो गाड़ी आकर रुकी. गाड़ी में सवार चार नकाबपोशों में से दो व्यक्ति गाड़ी से उतरे और धमकाते हुए उसे अंदर बैठा लिया.
छात्र से पूछताछ करती पुलिस |
- पवनी गांव से बोलेरो में उठाकर ले गए थे चार नकाबपोश
- छात्र ने बताया, संदिग्ध परिस्थितियों में छोड़ा गया
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के पवनी गांव स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के बाहर से एक 12 वर्षीय छात्र को कथित रूप से बोलेरो में सवार चार नकाबपोशों ने अगवा कर लिया. हालांकि, कुछ घंटों बाद अपहरणकर्ताओं ने उसे महादेवा घाट के पास छोड़ दिया, जहां से पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित बरामद किया.
घटना सोमवार सुबह की है. महुआरी गांव (कैमूर) निवासी धनजी ठाकुर का पुत्र आकाश ठाकुर अपने पिता के मामा कलेक्टर ठाकुर के पवनी स्थित घर से स्कूल गया था. पांचवीं कक्षा का छात्र आकाश स्कूल परिसर में बैग रखकर बाहर टहल रहा था, तभी एक सफेद बोलेरो गाड़ी आकर रुकी. गाड़ी में सवार चार नकाबपोशों में से दो व्यक्ति गाड़ी से उतरे और धमकाते हुए उसे अंदर बैठा लिया.
"चंदु को बता दो, लड़का मिल गया है"
आकाश के अनुसार, अपहरणकर्ताओं में से एक के पास हथियार था. गाड़ी में किसी ने कहा, "चंदु को बता दो, लड़का मिल गया है." इस दौरान छात्र बेहद डरा हुआ था. कुछ देर बाद उसे महादेवा घाट के पास उतार दिया गया. डरे-सहमे छात्र को स्थानीय लोगों ने रोते हुए देखा और पुलिस को सूचना दी.
पुलिस की प्रारंभिक जांच जारी :
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, "अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह अपहरण का मामला है या किसी गलतफहमी के चलते बच्चे को उठाया गया था. यदि यह अपहरण होता, तो आरोपी उसे क्यों छोड़ते?" पुलिस ने छात्र और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है.
गलत पहचान की आशंका:
परिजनों और छात्र के बयान से यह संभावना जताई जा रही है कि अपहरणकर्ताओं ने आकाश को गलती से उठा लिया और बाद में अपनी गलती समझकर छोड़ दिया. परिवार ने किसी दुश्मनी या विवाद से इनकार किया है.
घटना के बाद पवनी गांव में आक्रोश और चिंता का माहौल है..ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द सच्चाई उजागर करने और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.
0 Comments