महिला को गांव के बाहर गोरैया ब्रह्मस्थान के पास एक बिजली के खंभे से बांध दिया गया. आरोपियों ने इस घटना की तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर अभद्र शब्दों के साथ वायरल कर दीं.
- चौकीदार समेत दस लोगों पर आरोप, पुलिस जांच में जुटी
- सोशल मीडिया पर वायरल फोटो से मामले ने तूल पकड़ा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में अमानवीय घटना सामने आई है. एक महिला को बिजली के खंभे से बांध कर बेरहमी से पीटा गया और उसका फोटो सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा के साथ वायरल कर दिया गया. कहा जा रहा है कि पीड़िता के भतीजे पर लड़की भगाने का आरोप लगा कर उसके साथ यह कृत्य किया गया है. पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कृष्णाब्रह्म थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
मिली जानकारी के अनुसार, कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के चौकीदार लालबाबू, राजा कुमार, और बीरेंद्र पासवान समेत करीब दस लोग महिला के घर में जबरन घुस गए. उस समय महिला अपनी गोतनी के साथ खाना बना रही थी. आरोपितों ने महिला से उसके भतीजे सतीश के बारे में पूछा कि वह लड़की लेकर कहां गया है? महिला द्वारा अनभिज्ञता जताने पर आरोपितों ने उसकी पिटाई शुरु कर दी.
इसके बाद महिला को गांव के बाहर गोरैया ब्रह्मस्थान के पास एक बिजली के खंभे से बांध दिया गया. आरोपियों ने इस घटना की तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर अभद्र शब्दों के साथ वायरल कर दीं.
मौके पर पहुंची पुलिस और पंचायत प्रतिनिधि :
घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया और डायल-112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने महिला को खंभे से मुक्त कराया. इसके बाद पीड़िता ने स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराई.
स्थानीय थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि, घटना में चौकीदार का नाम सामने आने पर थानाध्यक्ष जवाब देने से बचते नजर आए.
यह घटना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े करती है. फिलहाल, पुलिस द्वारा जांच जारी है और दोषियों पर कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है.
0 Comments