19वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता : मुजफ्फरपुर की टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

मुजफ्फरपुर के गेंदबाजों ने अनुशासन के साथ गेंदबाजी की, जिससे विपक्षी बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सके. इस जीत के साथ मुजफ्फरपुर ने 16 जनवरी को दानापुर रेलवे के खिलाफ सेमीफाइनल में जगह बना ली.
शॉट लगाने की कोशिश करता खिलाड़ी











                                           

  • क्वार्टर फाइनल में मुगलसराय रेलवे को 28 रनों से हराया
  • मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह, आयोजन को बताया ऐतिहासिक

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : 19वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मुजफ्फरपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुगलसराय रेलवे को 28 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. किला मैदान पर हुए इस मैच में मुजफ्फरपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने निर्धारित 21 ओवरों में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए. आकाश ने सर्वाधिक 42 रन बनाए, जबकि अशफान खान ने 23 और सुदर्शन व हर्ष ने 20-20 रनों का योगदान दिया.

मुगलसराय रेलवे के गेंदबाजों में योगेश और प्रतीक ने दो-दो विकेट लिए. पुरुषोत्तम और नवनीत को एक-एक सफलता मिली. जवाब में मुगलसराय रेलवे की टीम 20 ओवरों में 151 रन पर ही सिमट गई. मुजफ्फरपुर के गेंदबाजों ने अनुशासन के साथ गेंदबाजी की, जिससे विपक्षी बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सके. इस जीत के साथ मुजफ्फरपुर ने 16 जनवरी को दानापुर रेलवे के खिलाफ सेमीफाइनल में जगह बना ली.

मैच का उद्घाटन और खास पल :

मैच का उद्घाटन समाजसेवी कृष्णानंद सिंह उर्फ छोटे सिंह और डॉ. दिलशाद आलम ने संयुक्त रूप से किया. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बल्ले से गेंद को हिट कर खेल की शुरुआत की. उद्घाटन समारोह में राष्ट्रगान और रंगारंग आतिशबाजी ने दर्शकों का उत्साह दोगुना कर दिया.
उद्घाटन के दौरान मौजूद मुख्य अतिथि व अन्य
 

दर्शकों से खचाखच भरे किला मैदान में हर चौके और छक्के पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंजी. मुजफ्फरपुर के ऑलराउंडर हर्ष को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए “मैन ऑफ द मैच” का पुरस्कार वार्ड पार्षद दीपक सिंह ने प्रदान किया.

अतिथियों के विचार और आयोजन की सराहना :

मुख्य अतिथि छोटे सिंह ने आयोजन समिति की तारीफ करते हुए कहा कि फैज मेमोरियल क्रिकेट क्लब ने इस ऐतिहासिक मैच का आयोजन कर खेल प्रेमियों को प्रेरित किया है. विशिष्ट अतिथि डॉ. दिलशाद आलम ने कहा कि यह मैच स्वर्गीय फैज आलम को सच्ची श्रद्धांजलि है. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि इस तरह के आयोजन बक्सर से राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को तैयार करने में सहायक होंगे.

आयोजन समिति और दर्शकों का योगदान :

फैज मेमोरियल क्रिकेट क्लब की 19वीं वर्षगांठ पर आयोजित इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में समिति के सदस्यों और खेल प्रेमियों का अहम योगदान रहा. आयोजन में नेमतुल्लाह फरीदी, पूर्व उप मुख्य नगर परिषद अध्यक्ष बबन जी, जीतेंद्र जी, संजय जी, फराह अंसारी, डॉ. तनवीर, पिंटू सिंघानिया सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही.

अतिथियों और दर्शकों ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर सराहना की और खेल भावना का आनंद लिया. यह आयोजन स्थानीय खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत साबित हुआ है.












Post a Comment

0 Comments