विजेता टीम पटना को 1 लाख रुपये नकद और चमचमाती ट्रॉफी दी गई, जबकि उपविजेता मुजफ्फरपुर को 50 हजार रुपये और ट्रॉफी मिली. डॉ. तनवीर फरीदी ने उपविजेता टीम को ट्रॉफी और 50,001 रुपये का पुरस्कार दिया.
- दर्शकों के जोश और रोमांच के बीच संपन्न हुआ फाइनल मुकाबला
- किला मैदान में भरी रही दर्शकों की भीड़
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : 19वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पटना ने मुजफ्फरपुर को 96 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. किला मैदान में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी. मैदान की गैलरी पूरी तरह भर चुकी थी. हर चौके-छक्के और विकेट पर पटाखों की आवाज और तालियों की गूंज ने माहौल को जीवंत बना दिया.
पटना के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने 21 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 230 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाज समीम राठौर और मंगल महरुर ने 40-40 रन बनाए. विपिन सौरव ने 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. कुमार रजनीश ने 31 रन, हर्ष राज ने नाबाद 25 रन और आकाश राज ने 19 रन जोड़े. मुजफ्फरपुर की ओर से आदित्य और हंसराज ने 2-2 विकेट चटकाए.
मुजफ्फरपुर का संघर्ष
230 रनों का पीछा करने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम 14.3 ओवर में केवल 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टीम के बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. अतुल प्रियंका ने 35 रन, सुदर्शन ने 27 रन, आकाश सिंह ने 19 रन, रजनीकांत ने 14 रन और सोनू ने 12 रन बनाए. पटना के शमीम राठौर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. सूरज कश्यप ने 2 विकेट लिए, जबकि आकाश, आदित्य और कुंदन को 1-1 विकेट मिला.
विजेता और उपविजेता टीम सम्मानित
विजेता टीम पटना को 1 लाख रुपये नकद और चमचमाती ट्रॉफी दी गई, जबकि उपविजेता मुजफ्फरपुर को 50 हजार रुपये और ट्रॉफी मिली. डॉ. तनवीर फरीदी ने उपविजेता टीम को ट्रॉफी और 50,001 रुपये का पुरस्कार दिया. डॉ. सुजीत कुमार ने विजेता टीम को ट्रॉफी और 1 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार आकाश राज को 11,000 रुपये और ट्रॉफी के साथ राम इकबाल सिंह यादव ने दिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मंगल महरुर को दिया गया.
रणजी खिलाड़ियों का सम्मान
ओम जी यादव और सुरेश अग्रवाल ने रणजी खिलाड़ियों को शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. माखन भोग हीरो के प्रोपराइटर ने खिलाड़ियों को हेलमेट और मिष्ठान वितरित कर विदाई दी.
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि की उपस्थिति
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ. अरुण कुमार ने आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट बक्सर की जनता के प्रेम और उत्साह का प्रतीक है. विशिष्ट अतिथि सदर विधायक संजय कुमार तिवारी थे.
आयोजन समिति के सदस्य
आयोजन समिति के संजय राय, गुड्डू सिंह, फसीह आलम, नंदू पांडेय, पप्पू चौबे, इंद्र प्रताप सिंह, बब्लू बल्ली, मनीष पासवान, पुष्पराज, सैफ अंसारी, टार्जन खान, राजेश यादव, शमीम अंसारी, मनीष कुमार, झब्बू राय, मनोज राय और नगर परिषद के वार्ड पार्षद चक्रवर्ती चौधरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन नियमतुल्लाह फरीदी ने किया.
0 Comments