इसी दौरान उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल एक फोटो की जानकारी मिली, जिसमें युवक हथियार लहराते नजर आ रहे थे. इसके बाद डीआईयू टीम के साथ मिलकर संगरॉव गांव में छापेमारी की योजना बनाई गई.
- कट्टा और मोबाइल बरामद, जांच जारी
- सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के आधार पर हुई कार्रवाई
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के संगरॉव गांव में सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. छापेमारी में पुलिस ने एक देशी कट्टा और दो एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए हैं. गिरफ्तार युवकों में कृष्णा पांडेय, संदीप यादव और मृत्युंजय पांडेय उर्फ धनपत शामिल हैं.
पुलिस के अनुसार, अपर थाना अध्यक्ष रोशन अली अपनी टीम के साथ ईसापुर बाजार के पास गश्त पर थे. इसी दौरान उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल एक फोटो की जानकारी मिली, जिसमें युवक हथियार लहराते नजर आ रहे थे. इसके बाद डीआईयू टीम के साथ मिलकर संगरॉव गांव में छापेमारी की योजना बनाई गई.
पहचान के बाद कार्रवाई :
वायरल फोटो की जांच के लिए स्थानीय चौकीदार की मदद से पहचान कराई गई. पहचान होने पर पुलिस ने कृष्णा पांडेय और संदीप यादव को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वायरल हथियार मृत्युंजय पांडेय उर्फ धनपत के पास है.
छापेमारी और बरामदगी :
मृत्युंजय के घर छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक देशी कट्टा और दो एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए. पूछताछ में उसने बताया कि हथियार उसे कृष्णा और संदीप ने दिया था. पुलिस ने इसे लेकर विस्तृत जांच शुरू कर दी है.
अपर थानाध्यक्ष का बयान :
अपर थाना अध्यक्ष रोशन अली ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के बयान के आधार पर मामले की जांच जारी है. ये युवक सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर रंगबाजी करते थे. पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी है.
कानूनी कार्रवाई से मचा हड़कम्प :
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया है.
0 Comments