मकर संक्रांति मैत्री भोज में बैंकर्स ने दी जन लाभकारी योजनाओं की जानकारी

बताया कि बैंक जिले में 53 शाखाओं के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान कर रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना और किसान क्रेडिट कार्ड शामिल हैं.
कार्यक्रम में मौजूद बैंक अधिकारी व अन्य











- मकर संक्रांति के मौके पर आयोजित हुआ मैत्री भोज
- विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि रहे मौजूद

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मकर संक्रांति के अवसर पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, बक्सर ने जिले के सभी सम्मानित पत्रकारों के साथ दही-चूड़ा समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में नाबार्ड के डीडीएम, पीएनबी के एलडीएम सहित जिले के अन्य प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित रहे. समारोह में पत्रकारों का स्वागत करने के साथ-साथ बैंक के अधिकारियों ने उन्हें विभिन्न योजनाओं और बैंकींग उत्पादों के बारे में जानकारी दी.

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी रविशंकर सिंह, डीसीओ जितेंद्र कुमार, और धनंजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सभी आमंत्रित सदस्यों का अभिनंदन किया. अधिकारियों ने बताया कि बैंक जिले में 53 शाखाओं के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान कर रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना और किसान क्रेडिट कार्ड शामिल हैं.

बैंक के अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि बैंक के विभिन्न ऋणों पर दरें अन्य बैंकों से काफी कम हैं. जैसे कि कार लोन (8.65%), हाउसिंग लोन (8.35%), शिक्षा ऋण (8.65%), पर्सनल लोन (10.30%), और लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (10.20%) पर दरें बहुत ही प्रतिस्पर्धी हैं.

इस अवसर पर बैंक ने यह भी बताया कि जिन किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) खाताधारकों के खाते नियमित नहीं हैं, उनके लिए विशेष योजनाओं की शुरुआत की गई है. इन योजनाओं के अंतर्गत, अनियमित या एनपीए खातों को पुनः सक्रिय किया जा सकता है और ऋणधारक को किसान क्रेडिट कार्ड पर 4% ब्याज दर का लाभ मिल सकता है.

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने समारोह के दौरान अपनी ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाओं के माध्यम से विकास और सहयोग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराया. यह आयोजन इस बात का प्रतीक है कि बैंक अपने ग्राहकों और समुदाय के उत्थान के लिए लगातार काम कर रहा है.

                                           












Post a Comment

0 Comments