कहा कि यह फुटबॉल मैच हर साल उनके पिता की याद में आयोजित किया जाता है, जिसमें हजारों लोग शामिल होते हैं और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हैं.
- स्वर्गीय मोहम्मद आलम मेमोरियल फुटबॉल वन डे मैच का दल सागर में आयोजन
- बिहार और उत्तर प्रदेश की टीम के बीच रोमांचक मुकाबला, बिहार ने 6/5 से जीता
- मुख्य अतिथियों ने की खेल को बढ़ावा देने और विजेताओं को पुरस्कृत करने की अपील
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : दलसागर खेल मैदान में आयोजित स्वर्गीय मोहम्मद आलम मेमोरियल फुटबॉल वन डे मैच का उद्घाटन बिहार सचिव मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय डॉ. दिलशाद आलम, विधायक डुमराव अजीत कुशवाहा और नगर परिषद अध्यक्षा कमरुन वनिशा ने संयुक्त रूप से किया. इस रोमांचक मुकाबले में बिहार की टीम ने उत्तर प्रदेश की टीम को 6/5 से हराया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री परवेज आलम ने कहा कि यह फुटबॉल मैच हर साल उनके पिता की याद में आयोजित किया जाता है, जिसमें हजारों लोग शामिल होते हैं और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हैं. उन्होंने आगे बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य फुटबॉल जैसे खेल को बढ़ावा देना है.
मुख्य अतिथि डॉ. दिलशाद आलम और विधायक अजीत कुशवाहा ने मैच की सराहना करते हुए विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफियां प्रदान की. इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय उद्घोषक साबित रोहतासवी ने कहा कि खेल से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं, और उनकी बातों पर दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं.
अतिथियों का स्वागत शाल और माला पहनाकर किया गया. डॉ. दिलशाद आलम ने इस अवसर पर फुटबॉल जैसे खेलों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया और इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार से समर्थन की बात की.
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद खिलाड़ियों के शिष्टाचार और खेल भावना ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अंत में, नारियल तोड़ने वाले को भी पुरस्कृत किया गया. डॉ. दिलशाद आलम ने कहा कि नारियल तोड़ने वाले व्यक्ति का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम अंकित कराने के प्रयास किए जाएंगे.
इस आयोजन में अमित सिंह, रमेश सिंह, ज्योति प्रकाश कुशवाहा, मोहित कुशवाहा, इस्तियाक आलम, हामिद रज़ा, अधिवक्ता मुर्शिद रज़ा, वाक़र, आदिल खाँ, जुनैद अंसारी, महताब अंसारी, वसीम अंसारी, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी इस्लाम अंसारी, मनोज जी, जैराम शंकर सिंह, अभिमन्यु कुशवाहा, वसीम नसरुद्दीन, इस्तियाक सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.
0 Comments