मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देने राजभवन पहुंचे भाजपा नेता प्रदीप राय

राज्यपाल से मिलते हुए प्रदीप राय ने बिहार की समृद्धि और विकास की कामना करते हुए राज्यपाल से बक्सर समेत बिहार की जनता के हितों पर चर्चा की. 











                                           

- राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट
- दी नववर्ष और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप राय ने राजभवन में बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर उन्होंने राज्यपाल को नववर्ष और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी.

राज्यपाल से मिलते हुए प्रदीप राय ने बिहार की समृद्धि और विकास की कामना करते हुए राज्यपाल से बक्सर समेत बिहार की जनता के हितों पर चर्चा की. उन्होंने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए यह भी कहा कि मकर संक्रांति का पर्व समाज में समरसता और एकता का संदेश देता है.

इस दौरान राज्यपाल ने भी प्रदीप राय का स्वागत करते हुए नववर्ष और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी. उन्होंनेउम्मीद जताई कि आने वाले समय में और अधिक योजनाओं को धरातल पर उतारने में सबका सहयोग मिलेगा.

यह शिष्टाचार भेंट बिहार के राजनीतिक माहौल में सकारात्मक चर्चा का विषय बन गई है, जहां भाजपा नेता प्रदीप राय के इस कदम को प्रदेश की राजनीतिक और सामाजिक समरसता के रूप में देखा जा रहा है.











Post a Comment

0 Comments