रामरेखा घाट पर पर्यटकीय विकास के नाम पर भ्रष्टाचार! पहुंचे एसडीएम

इसमें भ्रष्टाचार की शिकायतें भी सामने आ रही है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि जो पिलर आदि बनाया जा रहा है वह अभी ही टेढ़ा है, तो बाद में निर्माण कैसा होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. इस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है.
योजनाओं पर चर्चा करते एसडीएम व अन्य











                                           

- अनुमंडल पदाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण
- 13 करोड़ की लागत से विकसित होंगी आधुनिक सुविधाएं

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के रामरेखा घाट पर पर्यटकीय सुविधाओं के विकास के लिए गुरुवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने पर्यटन विभाग के कनीय अभियंता और अन्य अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं हो रहा है और इसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है.

पर्यटन विभाग, बिहार द्वारा लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत से यहां कैफेटेरिया, थिएटर और अन्य आधुनिक पर्यटकीय सुविधाओं का निर्माण कार्य प्रस्तावित है. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी प्रशांत शांडिल्य को भूमि सत्यापन का कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया, जिसके बाद वास्तुविद कार्य योजना तैयार करेंगे.

जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि रामरेखा घाट के विकास और सौंदर्यीकरण के कार्य में तेजी लाएं, ताकि इसे जल्द से जल्द शुरू किया जा सके. प्रस्तावित परियोजना से रामरेखा घाट को न केवल पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाया जाएगा, बल्कि इससे स्थानीय रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे.

निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के साथ सदर अंचल अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे. यह परियोजना बक्सर के पर्यटन विकास में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. लेकिन इसमें भ्रष्टाचार की शिकायतें भी सामने आ रही है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि जो पिलर आदि बनाया जा रहा है वह अभी ही टेढ़ा है, तो बाद में निर्माण कैसा होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. इस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है.








Post a Comment

0 Comments