बताया कि उनके साथ शादी करने का झांसा देकर तकरीबन 2 वर्षों तक यौन शोषण किया गया. हालांकि अब तक पुलिस उन्हें न्याय दिलाने में विफल रही है. उन्होंने इस मामले में अक्टूबर 2023 में प्राथमिक की दर्ज कराई थी. एक वर्ष से ज्यादा बीतने के बावजूद उन्हें न्याय नहीं मिला.
- एसपी ने सिमरी में किया जनसंवाद लोगों से की मुलाकात
- प्रचार प्रसार के अभाव में पहुंचे केवल 15 फरियादी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : "एसपी साहब मेरी पत्नी सहयोगी के साथ भाग गई है, लेकिन कई माह बीत जाने जाने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका है." यह शिकायत मंझवारी गांव के निवासी एक व्यक्ति ने एसपी शुभम आर्य से उस वक्त कही जब वह जिले के सिमरी थाने में गुरुवार को जन संवाद करने पहुंचे थे. पीड़ित ने कहा कि मामला नवम्बर माह का है लेकिन पुलिस से अब तक अपेक्षित सहयोग नहीं मिल सका है. जनता दरबार में दुष्कर्म से लेकर अतिक्रमण तक के मामले पहुंचे हुए थे. साथ ही पुलिस के अवैध कब्जे की बात भी एसपी के सामने उठाई गई.
मंझवारी गांव की ही राजमुनि देवी ने बताया कि संपत्ति विवाद को लेकर उनके बड़े पुत्र तथा पुत्रवधू उनसे मारपीट करती है, जब वह छोटे पुत्र के यहां आसरा लेने गई तो वहां से भी उन्हें निकाल दिया गया. ऐसे वह दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है. दुर्भाग्य की बात है कि इसमें थाने की पुलिस भी कोई मदद नहीं करती.
यौन शोषण पीड़िता को वर्षों से न्याय नहीं :
इसी थाने की निवासी एक युवती ने बताया कि उनके साथ शादी करने का झांसा देकर तकरीबन 2 वर्षों तक यौन शोषण किया गया. हालांकि अब तक पुलिस उन्हें न्याय दिलाने में विफल रही है. उन्होंने इस मामले में अक्टूबर 2023 में प्राथमिक की दर्ज कराई थी. एक वर्ष से ज्यादा बीतने के बावजूद उन्हें न्याय नहीं मिला. दूसरी तरफ आरोपी उन्हें धमकी भी दे रहा है. पुलिस के सहयोग मांगने जाने पर केवल तिरस्कार मिलता है. हालांकि डर के मारे वह आवेदन लेकर जन संवाद में नहीं पहुंची थी, बल्कि उसने एक दिन पूर्व ही पत्रकारों के माध्यम से यह मामला एसपी के संज्ञान में ला दिया था.
भूमि विवाद तथा मारपीट के मामले भी आए सामने :
इसी प्रकार भूमि विवाद तथा मारपीट से संबंधित भी कई मामले सामने आए जिससे यह साफ हो गया कि पुलिस-पब्लिक मैत्री की बात कहने वाली पुलिस जनता से मैत्रीपूर्ण संबंध निभाने में विफल रही है. हालांकि सभी को एसपी ने सांत्वना दी और कहा कि उनके शिकायतों का निष्पादन जरूर होगा.
एसपी के जन संवाद के दौरान मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद पांडेय के द्वारा पंचायत सरकार भवन को भी पुलिस के अतिक्रमण से मुक्त करने का अनुरोध किया गया पुलिसकर्मी निवास करते हैं उसके कारण पंचायत सरकार भवन का सदुपयोग नहीं हो पा रहा है.
मंझवारी के संजय कुमार ने बताया कि रास्ते का अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे कि काफी परेशानी हो रही है, लेकिन पुलिस इसमें कोई सहयोग नहीं कर रही.
जनसंवाद पर दिखा प्रचार-प्रसार व्व8 होने का असर :
जन संवाद में एसपी शुभम आर्य ने थाने में जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को नजदीक से समझने की कोशिश की. हालांकि जनता दरबार में केवल 15 आवेदनकर्ता अपने आवेदन को लेकर पहुंचे हुए थे. ऐसे में यह माना जा रहा है कि प्रचार प्रसार के अभाव के कारण ज्यादा संख्या में लोग नहीं पहुंच सके.
एसपी ने फरियादियों को किया आश्वस्त, लेकिन स्थिति चिंताजनक :
एसपी ने कहा कि शिकायतों को गंभीरता से सुना गया और उनके निष्पादन का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने यह स्पष्ट किया कि सभी मामलों का समयबद्ध तरीके से निष्पादन कर दिया जाएगा. हालांकि जिस तरह से मामले सामने आए ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि पुलिस इसकी मदद के हाथ अब भी लोगों तक पहुंच नहीं पा रहे हैं. वाकई यह स्थिति चिंताजनक है.
0 Comments