अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि वह सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा और संगठन को मजबूत करने का संकल्प दोहराया.
- कंचन देवी और पुनीत सिंह ने किया सम्मानित, वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न
- भाजपा जिला कार्यालय अहिरौली में संगठनात्मक बैठक का आयोजन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भारतीय जनता पार्टी की तरफ से गुरुवार को जिला कार्यालय अहिरौली में संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया. बैठक में जिला अध्यक्ष के रूप में ओम प्रकाश भुवन के मनोनयन की घोषणा की गई. इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष कंचन देवी और भाजपा के वरिष्ठ नेता पुनीत सिंह, प्रदीप दूबे, चंदा पांडेय, इंदू देवी ने नव नियुक्त अध्यक्ष को सम्मानित किया.
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन का कार्य जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने संभाला. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद सदस्य राजेंद्र गुप्ता, प्रदेश महामंत्री और बक्सर लोकसभा एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष शंभू सिद्धार्थ, शाहाबाद क्षेत्रीय पदाधिकारी अशोक भट्ट, संतोष पटेल और रोहतास जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह उपस्थित रहे.
बैठक में राजेंद्र गुप्ता ने पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर ओम प्रकाश भुवन को बक्सर जिला अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की. इस घोषणा का सभी सदस्यों और नेताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया.
भव्य स्वागत और पदभार ग्रहण :
जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने ओम प्रकाश भुवन को अंग वस्त्र और माला पहनाकर स्वागत किया. उन्हें अध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाकर औपचारिक रूप से पार्टी का पदभार सौंपा गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने "भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद" के नारे लगाए.
नव नियुक्त जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि वह सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा और संगठन को मजबूत करने का संकल्प दोहराया.
इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ और कनिष्ठ कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय ने सभी का आभार व्यक्त किया.
0 Comments