तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर डॉ दानिश को सम्मानित किया. डॉ दानिश खान, जो पूर्व सब-इंस्पेक्टर आफताब खान के पुत्र हैं, इस कार्यक्रम के तहत तेलंगाना से हिमाचल प्रदेश जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के कोऑर्डिनेटर थे.
- तेलंगाना के राज्यपाल ने किया सम्मानित
- सफलता पर मिल रही बधाइयां
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : हैदराबाद में भारत सरकार द्वारा आयोजित युवा संगम कार्यक्रम के 5 वें चरण में बक्सर के सारीमपुर निवासी डॉ दानिश खान को सम्मानित किया गया. तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर डॉ दानिश को सम्मानित किया. डॉ दानिश खान, जो पूर्व सब-इंस्पेक्टर आफताब खान के पुत्र हैं, इस कार्यक्रम के तहत तेलंगाना से हिमाचल प्रदेश जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के कोऑर्डिनेटर थे.
कार्यक्रम के अंतर्गत तेलंगाना के मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय (MANUU) और हिमाचल प्रदेश के एनआईटी हमीरपुर को नोडल कार्यालय बनाया गया था. 50 छात्रों और 6 कोऑर्डिनेटरों का यह दल तेलंगाना से हिमाचल प्रदेश की यात्रा पर गया था. इस यात्रा का उद्देश्य औपचारिक बातचीत, सांस्कृतिक अन्वेषण और ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण के माध्यम से एक-दूसरे की संस्कृति को समझना था.
इस दल में उत्तर प्रदेश के दो शिक्षक भी शामिल थे जिन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों का मार्गदर्शन किया. उत्तर प्रदेश के वाराणसी से संदीप मिश्रा और लखनऊ के अनिल शर्मा ने छात्रों को पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. दोनों शिक्षकों ने छात्रों को हिमाचल प्रदेश के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया और उन्हें वहां की परंपराओं के बारे में जानकारी दी.
डॉ दानिश खान वर्तमान में मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय के जनसंचार और पत्रकारिता विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं. इस उपलब्धि से बक्सर और बिहार का नाम रोशन हुआ है.
युवा संगम कार्यक्रम "पांच पी" – पर्यटन, परंपरा, प्रगति, पारस्परिक संपर्क और प्रौद्योगिकी – पर आधारित है. इस कार्यक्रम के जरिए राज्यों के युवाओं को एक-दूसरे की संस्कृति से परिचित होने और तकनीकी और सामाजिक विकास की जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिलता है.
डॉ दानिश खान को ही उपलब्धि पर लगातार बधाइयां मिल रही हैं. मीडिया प्राध्यापक मो. फरियाद, डॉ आतिश पराशर, डॉ स्नेहाशीष वर्धन ने भी उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि यह सम्मान बक्सर और बिहार के युवाओं के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है और देश की एकता को मजबूती मिलती है.
0 Comments