निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यदि जल्द ही पूरे जिले में इस नियम को सख्ती से लागू नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि धार्मिक भावना आहत होने पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
- डुमरांव में शुरू हुई रोक, जल्द जिलेभर में लागू होने की उम्मीद
- आंदोलन की चेतावनी, नियम लागू न होने पर सख्त कदम उठाएगी सेना
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन की मांग पर जिला प्रशासन ने खुले में मांस बिक्री पर रोक लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस पहल की शुरुआत डुमरांव से की गई है, जहां नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने खुले में मांस की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने इसे धार्मिक भावनाओं के सम्मान में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम बताया है साथ ही इसे जिले के अन्य स्थानों पर भी लागू करने का आग्रह किया है.
राजकुमार चौबे ने विश्वास जताया कि जल्द ही बक्सर जिला मुख्यालय सहित अन्य स्थानों पर भी इस नियम को लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह रोक धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों के आसपास लागू कर धार्मिक भावनाओं का सम्मान सुनिश्चित किया जाएगा.
शाहाबाद संयोजक रविराज ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यदि जल्द ही पूरे जिले में इस नियम को सख्ती से लागू नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि धार्मिक भावना आहत होने पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
डुमरांव में शुरू हुई इस पहल से स्थानीय लोगों में संतोष की भावना देखी जा रही है. विश्वामित्र सेना के सदस्यों का मानना है कि इससे धार्मिक सौहार्द और सामाजिक शांति बनी रहेगी. प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर अन्य क्षेत्रों में भी जागरूकता अभियान चलाने की योजना है, ताकि लोगों को इस नियम के महत्व के बारे में जानकारी दी जा सके.
फाउंडेशन ने प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द जिलेभर में इस नियम को लागू किया जाए, ताकि धार्मिक सौहार्द बनाए रखने के साथ-साथ सामाजिक व्यवस्था भी मजबूत हो सके.
0 Comments