पुलिस का कहना है कि मृतक के गले कुछ निशान भी पाए गए हैं. ऐसे में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है जल्द ही मामले की जांच पूरी कर ली जाएगी.
- धनसोई थाना क्षेत्र के परसदा गांव का मामला
- घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : धनसोई थाना के परसदा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस के साथ-साथ एफएसएल की टीम भी पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और पुलिस हत्या के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक धनसोई थाना के परसदा गांव निवासी 25 वर्षीय चतुरी चौधरी की पत्नी ने यह बताया कि असहनीय पेट दर्द के कारण उनकी मौत हो गई है स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी.
घटना की जानकारी मिलते ही धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह एफएसएल की टीम को लेकर स्वयं मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु की. पुलिस का कहना है कि मृतक के गले कुछ निशान भी पाए गए हैं. ऐसे में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है जल्द ही मामले की जांच पूरी कर ली जाएगी.
0 Comments