गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

उन्होंने समारोह स्थल पर साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था और चिकित्सा सेवाओं के लिए भी निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा से जुड़े प्रबंधों पर चर्चा की और समारोह के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी.











                                           

- किला मैदान में आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम
- समारोह को सफल बनाने के लिए दिए गए निर्देश

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला मुख्यालय के किला मैदान में आगामी 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड और समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए तैयारियों का जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाली सभी प्लाटून का बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने परेड में शामिल होने वाले जवानों की तैयारी का जायजा लिया और आयोजन की व्यवस्थाओं को देखा. परेड में भाग लेने वाले जवानों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से अनुशासन और देशभक्ति का संदेश दिया.

आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए

गणतंत्र दिवस समारोह को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान सुरक्षा और अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाए. उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि परेड में शामिल होने वाले जवानों और अन्य प्रतिभागियों को समय पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.

जिला पदाधिकारी ने इस बात पर जोर दिया कि कार्यक्रम में आने वाले गणमान्य अतिथियों और नागरिकों के लिए विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उन्होंने समारोह स्थल पर साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था और चिकित्सा सेवाओं के लिए भी निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा से जुड़े प्रबंधों पर चर्चा की और समारोह के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी.

गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चे, एनसीसी कैडेट्स, और अन्य संस्थान भी अपनी प्रस्तुति देंगे. प्रशासन ने इस आयोजन को भव्य और अनुशासनपूर्ण बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी करने का आश्वासन दिया है.








Post a Comment

0 Comments