जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सुबह 5:00 बजे से ही सरेंजा और बसही के पास भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक लगाई जाए. उन्होंने इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, बक्सर सदर और पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देशित किया.
- संयुक्त छापेमारी में 10 वाहन जब्त, लाखों का जुर्माना
- अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए प्रशासन की सख्त कार्रवाई
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले में अवैध बालू खनन, परिवहन और भंडारण पर लगाम लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. 23 जनवरी 2025 की रात 9:00 बजे से 11:30 बजे तक जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर संयुक्त छापेमारी की गई. इस दौरान डुमरांव, नावानगर, गोलंबर, जासो-नदाव पथ, टोल प्लाजा और वीर कुंवर सिंह सेतु चेकपोस्ट सहित कई स्थानों पर अवैध खनन और परिवहन की जांच की गई.
छापेमारी के दौरान खनन विभाग ने 10 वाहनों को जब्त किया, जिनमें दो गीला बालू लदे ट्रक, सात बिना ढके हुए ट्रक और एक ओवरलोडेड वाहन शामिल थे. इन वाहनों पर खनन विभाग द्वारा 2.30 लाख रुपये का आर्थिक दंड लगाया गया
इसके साथ ही परिवहन विभाग ने 106 गाड़ियों से 5.60 लाख रुपये की राशि वसूली.
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि सुबह 7:00 बजे के बाद भारी वाहनों का शहर में प्रवेश हो रहा है, जिससे यातायात जाम की समस्या बढ़ रही है. इसे देखते हुए जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सुबह 5:00 बजे से ही सरेंजा और बसही के पास भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक लगाई जाए. उन्होंने इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, बक्सर सदर और पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देशित किया.
जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कहा कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. इस छापेमारी में जिला परिवहन पदाधिकारी सौरभ आलोक, खनिज विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे.
0 Comments