नगर के एक दर्जन छात्रों का हुआ आशुलिपिक के पद पर चयन

संस्थान में आयोजित समारोह में सभी चयनित अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया. निदेशक संतोष कुमार और पूनम प्रसाद ने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

 












                                           

- आशुलिपिक परीक्षा में बक्सर के छात्रों की शानदार सफलता
- अल्मा कंप्यूटर के छात्रों ने सरकारी नौकरी में बनाई जगह

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : उच्च न्यायालय के निर्देश पर जिला अदालतों के लिए आयोजित आशुलिपिक भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित होने पर बक्सर के अल्मा कंप्यूटर संस्थान के 12 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है. यह बक्सर जैसे छोटे शहर के लिए गर्व की बात है. संस्थान के निदेशक संतोष कुमार ने बताया कि शहर के एकमात्र आशुलिपिक प्रशिक्षण केंद्र ने मध्यमवर्गीय परिवारों के छात्रों को सरकारी नौकरी का सपना साकार करने में अहम भूमिका निभाई है.

नगर के सोहनी पट्टी निवासी जूली कुमारी का चयन आरा व्यवहार न्यायालय में हुआ है. पेट्रोल पंप के पास की अमृता कुमारी बांका न्यायमंडल में नियुक्त हुई हैं. गोलंबर निवासी शालिनी कुमारी और महाराजा हाता निवासी अभिषेक कुमार पांडेय का चयन औरंगाबाद में हुआ है. गोला बाजार निवासी कन्हैया गुप्ता भभुआ और सैनिक कॉलोनी निवासी सतीश चौबे पटना न्यायमंडल में नियुक्त हुए हैं.

डुमरांव निवासी सुधांशु कुमार का चयन सीतामढ़ी न्यायमंडल में हुआ है. गोलंबर निवासी सुमित कुमार ओझा मुजफ्फरपुर, सौरी राजपुर निवासी और वर्तमान में चरित्रवन निवासी सत्यम राय कटिहार, और बाबानगर निवासी अनंत कुमार गया न्यायमंडल में नियुक्त हुए हैं. ठठेरी बाजार निवासी राहुल कुमार का चयन गया न्यायमंडल में कोर्ट रीडर के पद पर हुआ है. सिविल लाइंस निवासी सोनू वर्मा सीतामढ़ी न्यायमंडल में आशुलिपिक के रूप में नियुक्त हुए हैं.

संस्थान में सम्मान समारोह :

अल्मा कंप्यूटर संस्थान में आयोजित समारोह में सभी चयनित अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया. निदेशक संतोष कुमार और पूनम प्रसाद ने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

समारोह में संस्थान के फैकल्टी सत्यम चौबे, सोनू तिवारी, आलिया परवीन, सुप्रिया, प्रिया मिश्र और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे. सभी ने छात्रों को उनकी उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं.








Post a Comment

0 Comments