महर्षि विश्वामित्र की प्रतिमा स्थापना में जनप्रतिनिधियों का कोई योगदान नहीं : विद्यार्थी परिषद

कहा, "जिले के सभी जनप्रतिनिधि विभिन्न मुद्दों पर श्रेय लेते हैं, लेकिन बक्सर की शैक्षणिक समस्याओं को सड़क से लेकर सदन तक पहुंचाने का कोई प्रयास नहीं किया." उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को जो कार्य करना चाहिए, वह आज विद्यार्थी परिषद कर रही है.










                                           


- विद्यार्थी परिषद के संघर्ष से नगर में स्थापित हो रही महर्षि विश्वामित्र की प्रतिमा
- 22 जनवरी को होगा प्रतिमा का अनावरण, परिषद का लंबे संघर्ष का परिणाम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की बक्सर इकाई ने महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की. नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा की अध्यक्षता में हुई इस वार्ता में जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय ने बताया कि परिषद के लंबे संघर्ष के बाद महाविद्यालय परिसर में महर्षि विश्वामित्र की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. यह जिले की पहली सार्वजनिक रूप से स्थापित प्रतिमा होगी₹

अविनाश पाण्डेय ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस प्रयास में जनप्रतिनिधियों का कोई योगदान नहीं है. उन्होंने कहा, "जिले की पहचान महर्षि विश्वामित्र से है, इसलिए यह प्रतिमा बहुत पहले ही स्थापित हो जानी चाहिए थी। परिषद का यह संघर्ष जनप्रतिनिधियों के कर्तव्यों को दर्शाता है." उन्होंने जिले में स्नातकोत्तर स्तर पर विषयों की सीमित पढ़ाई और शिक्षकों की कमी को लेकर भी चिंता जताई.

जनप्रतिनिधियों पर अभाविप का निशाना :

'खेलो भारत' के प्रांत सह संयोजक अनीष तिवारी ने जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधते हुए कहा, "जिले के सभी जनप्रतिनिधि विभिन्न मुद्दों पर श्रेय लेते हैं, लेकिन बक्सर की शैक्षणिक समस्याओं को सड़क से लेकर सदन तक पहुंचाने का कोई प्रयास नहीं किया." उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को जो कार्य करना चाहिए, वह आज विद्यार्थी परिषद कर रही है.

तीन पीढ़ियों के संघर्ष का परिणाम :

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष सिंह ने बताया कि महाविद्यालय की स्थापना महर्षि विश्वामित्र के नाम पर हुई थी, लेकिन अब तक उनकी प्रतिमा कहीं स्थापित नहीं हुई थी. परिषद के तीन पीढ़ियों के कार्यकर्ताओं के लगातार संघर्ष के बाद 22 जनवरी को महर्षि विश्वामित्र की प्रतिमा का अनावरण होगा.

कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ता होंगे साक्षी :

इस अवसर पर जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम ने धन्यवाद ज्ञापन किया. उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा परिषद के प्रयासों और संघर्ष की ऐतिहासिक सफलता का प्रतीक है.

इस कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विराज सिंह, हिमांशु कश्यप, सौरभ चौबे, दुर्गेश पाण्डेय, निर्भय कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.








Post a Comment

0 Comments