उन्होंने वार्ड नंबर 16 में किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिलने की बात कही. विधायक ने उनकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया और संबंधित पदाधिकारियों से संपर्क कर समाधान का निर्देश दिया.
- गोला बाजार की गली व सती घाट के विकास की मांग उठी
- विधायक ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : गोलाबाज़र स्थित समाजसेवी अभिषेक राय उर्फ विक्की राय के निवास पर आज सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने क्षेत्रीय व्यवसायियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं व मांगों को सुना. इस दौरान क्षेत्रीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विजय राजभर ने नगर परिषद से असहयोग की शिकायत की. उन्होंने वार्ड नंबर 16 में किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिलने की बात कही. विधायक ने उनकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया और संबंधित पदाधिकारियों से संपर्क कर समाधान का निर्देश दिया.
समाजसेवी अभिषेक राय ने विधायक से गोला बाजार की मुख्य गली, हेमबाबू के घर से लेकर सुलेमान मियाँ के घर तक, नाली और गली के पक्कीकरण की मांग की. साथ ही घाट किनारे सुलभ शौचालय के निर्माण पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि यह इलाका शहर का सबसे बड़ा किराना मंडी होने के बावजूद बुनियादी सुविधाओं से वंचित है.
कांग्रेस जिला व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दौलत चंद गुप्ता ने बताया कि उनका भी घर इसी वार्ड में है और वार्ड की स्थिति काफी खराब है. उन्होंने कहा कि व्यवसायियों को समय आने पर जवाब देना होगा. श्री गुप्ता ने विधायक के सहयोग की सराहना करते हुए सती घाट से जुड़ी मांगों को प्राथमिकता देने की अपील की. उन्होंने सती घाट के महत्व पर जोर देते हुए बताया कि यहां छठ पूजा और श्राद्धकर्म जैसे कार्य होते हैं.
सती घाट तक सड़क के पक्कीकरण की मांग के साथ उन्होंने परमपूजनीय संत जीयर स्वामी के आगमन की जानकारी दी. कीर्तन और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर मंदिर कमिटी ने भी विधायक से मुलाकात की. विधायक ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.
इस अवसर पर विक्की राय ने विधायक का शॉल और पुष्पमाला से स्वागत किया. कार्यक्रम में बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय सहित विकास केशरी, गुप्तेश्वर केशरी, मनोज केसरी, उमेश केसरी, राकेश गुप्ता, गोपाल शर्मा, गोरख वर्मा, मोहम्मद अली, अजीत राम, मुन्ना चौधरी, डिम्पी जायसवाल और लाटो जायसवाल जैसे प्रमुख व्यवसायी मौजूद रहे.
0 Comments