आयोजन का उद्देश्य छात्रों को भूकंप सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाना और भूकंप के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी प्रदान करना है.
- क्विज प्रतियोगिता में सिविल इंजीनियरिंग के राजीव कुमार विजेता
- छात्रों में जागरूकता बढ़ाने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, बक्सर में 15 जनवरी से 21 जनवरी 2025 तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इस विशेष अवसर पर भूकंप सुरक्षा पर आधारित सेमिनार, क्विज प्रतियोगिता, वाद-विवाद और प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों में महाविद्यालय के छात्र, शिक्षक और कर्मचारी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं.
आज 16 जनवरी को आयोजित भूकंप सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता में सिविल इंजीनियरिंग के छात्र राजीव कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को भूकंप सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाना और भूकंप के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी प्रदान करना है.
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम नरेश राय ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बताया कि भूकंप जैसी आपदाओं में जागरूकता और सही जानकारी ही जीवन रक्षा का प्रमुख माध्यम है. उन्होंने कहा, "भूकंप सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य छात्रों और कर्मचारियों को भूकंप से बचाव के उपायों से परिचित कराना और इस विषय में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना है."
क्विज प्रतियोगिता के सफल संचालन में सहायक प्राध्यापक डॉ. जीवेश उज्ज्वल, डॉ. जितेंद्र प्रताप सिंह, सुकेत कुमार, आकृति और उत्कर्ष राज का विशेष योगदान रहा. इस प्रतियोगिता में छात्रों ने भूकंप सुरक्षा से जुड़े विविध प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी जानकारी का प्रदर्शन किया.
सप्ताह के दौरान होने वाले अन्य कार्यक्रमों में भूकंप सुरक्षा पर सेमिनार और वाद-विवाद प्रतियोगिता शामिल हैं, जिनमें छात्र अपनी प्रस्तुति देकर जागरूकता फैलाएंगे. महाविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में भूकंप सुरक्षा से संबंधित उपकरण और तकनीकों को प्रदर्शित किया जाएगा.
महाविद्यालय का यह प्रयास छात्रों और समुदाय को आपदा प्रबंधन के प्रति अधिक जागरूक बनाने में सहायक साबित हो रहा है.
0 Comments