मुजफ्फरपुर ने दानापुर को हराया, फाइनल में पटना से होगा मुकाबला ..

सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने आयोजन समिति को आश्वस्त किया कि किला मैदान का जल्द ही कायाकल्प किया जाएगा. उन्होंने आयोजन को खेलों के विकास में महत्वपूर्ण बताया.











                                           


-दर्शकों का जोश, खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

सदर विधायक ने किला मैदान के विकास का दिलाया भरोसा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : 19वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप-बी का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को मुजफ्फरपुर और दानापुर पूर्व मध्य रेलवे टीम के बीच ऐतिहासिक किला मैदान में खेला गया. रोमांचक मुकाबले में मुजफ्फरपुर ने दानापुर को 28 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबला शुक्रवार को पटना और मुजफ्फरपुर के बीच खेला जाएगा. मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा. हर चौके, छक्के और विकेट पर दर्शक पटाखे फोड़कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे थे.

मैच का उद्घाटन वैष्णवी ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप राय, डॉक्टर महेंद्र प्रसाद और डॉक्टर तनवीर फरीदी ने संयुक्त रूप से किया. पूरे मैच में सैफ अंसारी, फैजान फरीदी और पिंटू सिंघानिया ने आतिशबाजी कर दर्शकों का मनोरंजन किया.

मुजफ्फरपुर ने दिया 213 रनों का लक्ष्य :

टॉस जीतकर मुजफ्फरपुर ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. निर्धारित 21 ओवर में टीम ने 9 विकेट खोकर 213 रन बनाए. हर्ष ने 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. असफाक खान ने 41, मयंक ने 24, अतुल और सोनू ने 21-21, रंजीत ने 19 और आकाश ने 16 रनों का योगदान दिया. दानापुर की ओर से अभय, केशव, रवि और प्रभाकर ने 2-2 विकेट लिए.

जवाब में दानापुर की टीम 188 रन ही बना सकी. बलजीत ने 48, रोहित ने 42, ऋषभ ने नाबाद 35, सुमन ने 16, केशव ने नाबाद 15 और सूर्य प्रकाश ने 11 रन बनाए. मुजफ्फरपुर के आशीष ने 3 विकेट लिए, जबकि रंजीत और आदित्य ने 1-1 विकेट लिया.

मैन ऑफ द मैच और विधायक का बयान :

आज के मैच का मैन ऑफ द मैच पुरस्कार वार्ड संख्या - 2 के वार्ड पार्षद अजय चौधरी ने मुजफ्फरपुर के कप्तान आशीष कुमार को दिया. सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने आयोजन समिति को आश्वस्त किया कि किला मैदान का जल्द ही कायाकल्प किया जाएगा. उन्होंने आयोजन को खेलों के विकास में महत्वपूर्ण बताया.

गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति :

मैच के दौरान आयोजन समिति के सदस्य इंद्र प्रताप सिंह, संजय राय, सेठ छन्नू लाल, फसीह आलम, दुर्गा वर्मा, अखिलेश पांडेय, ऋषिकेश त्रिपाठी, नियमतुल्लाह फरीदी, ओमजी यादव, सैफ अंसारी, दीनानाथ ठाकुर, बब्लू बल्ली, बुलबुल, राम इकबाल सिंह (कोइरपुरवा), राम इकबाल सिंह (नयाबाजार), मनोज राय, गुड्डू सिंह, विक्की जायसवाल, जितेंद्र प्रसाद, राजेश यादव और जितेंद्र राय मौजूद थे. 












Post a Comment

0 Comments