बाइक को OBD2B उत्सर्जन मानदंडों के अनुसार अपडेट किया गया है. इस अवसर पर पाहवा होंडा के मालिक राजा पाहवा और प्रबंधक अरविंद उपाध्याय ने बताया कि इस बाइक में माइलेज, स्पोर्टी लुक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधाओं को जोड़ा गया है.
- एडवांस टेक्नोलॉजी और आकर्षक डिज़ाइन के साथ नई बाइक पेश
- ग्राहकों को मिला माइलेज, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कई सुविधाओं का तोहफा
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : सत्यदेव गंज स्थित पाहवा होंडा शोरूम में 2025 Honda SP 125 OBD2B बाइक की लॉन्चिंग भव्य रूप से आयोजित की गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह ने बाइक की सवारी कर इसके नए फीचर्स की जानकारी ली. बाइक को OBD2B उत्सर्जन मानदंडों के अनुसार अपडेट किया गया है. इस अवसर पर पाहवा होंडा के मालिक राजा पाहवा और प्रबंधक अरविंद उपाध्याय ने बताया कि इस बाइक में माइलेज, स्पोर्टी लुक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधाओं को जोड़ा गया है.
Honda SP 125 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 91,771 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,00,284 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. नए मॉडल में 4,000 से 8,816 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. बाइक का डिज़ाइन पहले से अधिक शार्प और आकर्षक हो गया है, जिसमें फुल-एलईडी लाइटिंग और एडवांस 4.2-इंच TFT स्क्रीन दी गई है. यह स्क्रीन Honda RoadSync ऐप से कनेक्ट होती है और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा प्रदान करती है.
बाइक के बारे में जानकारी लेते सांसद |
बाइक में USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, 124cc एयर-कूल्ड इंजन, पांच-स्पीड गियरबॉक्स और 17-इंच व्हील्स दिए गए हैं. इंजन 10.7bhp की पावर और 10.9Nm का टॉर्क देता है. बाइक का वजन 116 किलोग्राम है और इसमें 11.2 लीटर का फ्यूल टैंक शामिल है. बाइक पांच नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध है—पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल साइरन ब्लू, इंपीरियल रेड मेटैलिक और मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक.
शानदार लॉन्चिंग के दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री
लॉन्चिंग के दौरान 21 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई, जो ग्राहकों के बीच इस मॉडल की लोकप्रियता को दर्शाती है. पाहवा होंडा के संचालक राजा पाहवा ने कहा कि यह बाइक ग्राहकों के भरोसे को बनाए रखने के लिए लॉन्च की गई है.
इस मौके पर राजद झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष भारती, जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव, दिनेश जायसवाल, समाजसेवी ओम जी यादव, शेखर सुमन, आयुष्मान शर्मा, प्रसिद्ध गायक गुड्डू पाठक, सर्विस मैनेजर बालाजी पाहवा, जनरल मैनेजर अभिषेक श्रीवास्तव और सेल्स मैनेजर अरविंद उपाध्याय सहित पाहवा होंडा के कई अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.
0 Comments