बताया कि नमामि गंगे की 59वीं कार्यकारी समिति की बैठक में 257 करोड़ रुपये की लागत से बक्सर में 50 एमएलडी क्षमता के तीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) और 1 एमएलडी क्षमता का अतिरिक्त प्लांट लगाने की मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही 8.68 किलोमीटर का नाला चैनल और तीन इंटरसेप्शन पंपिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे.
- केंद्र सरकार ने बक्सर के विकास को दी नई दिशा
- नमामि गंगे परियोजना के तहत होंगे बड़े कार्य, 18 महीने में होंगे पूरे :
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : केंद्र सरकार ने बक्सर के विकास के लिए 257 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी योजना को मंजूरी दी है. यह योजना गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने और शहर को आधुनिक स्वरूप देने के लिए है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सह बक्सर लोकसभा एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने बगीचा उत्सव मैरेज हॉल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी जैसी सोच को बक्सर में लागू करने की दिशा में एक अहम कदम है.
मिथिलेश तिवारी ने बताया कि नमामि गंगे की 59वीं कार्यकारी समिति की बैठक में 257 करोड़ रुपये की लागत से बक्सर में 50 एमएलडी क्षमता के तीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) और 1 एमएलडी क्षमता का अतिरिक्त प्लांट लगाने की मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही 8.68 किलोमीटर का नाला चैनल और तीन इंटरसेप्शन पंपिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे. यह परियोजना अगले तीन माह में शुरु होकर 18 माह में पूरी हो जाएगी. इसके साथ ही मृत नहर का भी कायाकल्प किया जाएगा उसमें वोटिंग की व्यवस्था की जाएगी और किनारों पर पाथवे बनाया जाएगा.
गंगा होगी स्वच्छ, जलभराव से मिलेगी निजात :
परियोजना के पूरा होने के बाद गंगा में गिरने वाले गंदे पानी का प्रवाह बंद हो जाएगा, जिससे स्वच्छ गंगा अभियान को गति मिलेगी. साथ ही बक्सर में बरसात के दिनों में होने वाले जलभराव की समस्या भी खत्म हो जाएगी. तिवारी ने कहा कि यह योजना शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी.
पीएनजी कनेक्शन से बदलेगी ऊर्जा की तस्वीर :
तिवारी ने बताया कि बक्सर और डुमरांव के 25,000 घरों को पाइपलाइन के जरिए पीएनजी (प्राकृतिक गैस) कनेक्शन मिलेगा. यह गैस एलपीजी से 20-25% सस्ती होगी. उपभोक्ता को 1650, 3800, या 6500 रुपये की सुरक्षा राशि जमा कर कनेक्शन मिलेगा, जिसकी राशि कनेक्शन सरेंडर करने पर वापस कर दी जाएगी.
बक्सर को आधुनिक बनाने का संकल्प :
तिवारी ने कहा कि बक्सर एक आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व वाला शहर है. यहां लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते हैं. आगामी 15 वर्षों की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय बेहद प्रभावी सिद्ध होगा. अगले माह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बक्सर आकर कई नई योजनाओं की घोषणा करेंगे.
भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद :
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विजय सिंह उर्फ भोला सिंह, राम विनोद राय, विंध्याचल पाठक, संजय सहाय, निर्भय राय, पूनम रविदास, इंदु देवी, धनंजय राय, कतवारू सिंह, अजय वर्मा, संध्या पांडेय, आशु राय तथा जिला मीडिया प्रभारी भाजपा उमाशंकर राय मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय ने किया.
0 Comments