उन्होंने गरीब, कमजोर और उपेक्षित समाज के आत्म-सम्मान और स्वाभिमान के लिए संघर्ष किया. उन्होंने कहा, "मायावती का शासनकाल उत्तर प्रदेश और देश के लिए स्वर्णिम युग था. उन्होंने दबे-कुचले समाज को उनका अधिकार दिलाया और सभी के लिए समान रूप से काम किया.
- बक्सर के नगर भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम
- बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी रहे मौजूद
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 69वां जन्मदिन स्थानीय नगर भवन में जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बसपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके योगदान को रेखांकित करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार, दिलीप कुमार, अभिमन्यु सिंह कुशवाहा, शिवकुमार सिंह कुशवाहा, चक्रवर्ती चौधरी, लालजी राम, सुभाष अंबेडकर समेत अन्य नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बसपा के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने मायावती को 'आयरन लेडी' बताते हुए कहा कि उन्होंने गरीब, कमजोर और उपेक्षित समाज के आत्म-सम्मान और स्वाभिमान के लिए संघर्ष किया. उन्होंने कहा, "मायावती का शासनकाल उत्तर प्रदेश और देश के लिए स्वर्णिम युग था. उन्होंने दबे-कुचले समाज को उनका अधिकार दिलाया और सभी के लिए समान रूप से काम किया. आज हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि उन्हें देश की महिला प्रधानमंत्री बनाएंगे."
अनिल कुमार ने आगे कहा कि मायावती ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में जो सुधार किए, वे देश के लिए मिसाल हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पार्टी की नीतियों और विचारधारा को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं.
कार्यशैली और योगदान प्रशंसा :
अन्य वक्ताओं ने मायावती की कार्यशैली और योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि मायावती न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश में दबे-कुचले समाज की आवाज बन चुकी हैं. उन्होंने बहुजन समाज के महापुरुषों की स्मृतियों को सहेजने का उल्लेख करते हुए कहा कि मायावती ने सभी वर्गों को समान अवसर और अधिकार दिलाने का प्रयास किया है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन :
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम ने की, जबकि संचालन कमलेश कुमार राव ने किया. मौके पर संतोष यादव, शिव बदुर पटेल, पप्पू पटेल, जेपी यादव, सरोज राम, रामशंकर पासवान, चंदन यादव, मांजी यादव, अरविंद पटेल और रणजीत कुशवाहा समेत कई लोग मौजूद रहे.
वीडियो :
0 Comments