एक व्यक्ति नहीं बल्कि जीवन दर्शन हैं स्वामी विवेकानंद : मिथिलेश तिवारी

कहा, "स्वामी विवेकानंद एक व्यक्ति नहीं, बल्कि जीवन दर्शन हैं. उन्होंने मात्र 32 वर्ष की आयु में भारत की सनातन संस्कृति का डंका पूरी दुनिया में बजवाया. उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है."












                                           

  • स्वामी विवेकानंद जयंती पर "राष्ट्रीय युवा दिवस" का आयोजन
  • भाजपा युवा मोर्चा ने किया कार्यक्रम का आयोजन
  • प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने युवाओं को प्रेरित किया
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा 12 जनवरी को पार्टी कार्यालय, अहिरौली में स्वामी विवेकानंद जयंती को "राष्ट्रीय युवा दिवस" के रूप में मनाया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह बक्सर लोकसभा एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी उपस्थित रहे.

कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम गीत से हुई. इसके बाद स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि मिथिलेश तिवारी ने कहा, "स्वामी विवेकानंद एक व्यक्ति नहीं, बल्कि जीवन दर्शन हैं. उन्होंने मात्र 32 वर्ष की आयु में भारत की सनातन संस्कृति का डंका पूरी दुनिया में बजवाया. उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है."

विशिष्ट अतिथियों ने साझा किए विचार :

विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने युवाओं को विवेकानंद जी की जीवनशैली और विचारधारा को आत्मसात करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "स्वामी विवेकानंद के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं और युवाओं को उनके सिद्धांतों का पालन करना चाहिए." कार्यक्रम में युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री वेद व्यास चौबे, जिला प्रभारी अमित मिश्रा और प्रदेश नेता अभिनंदन मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किए.

कार्यक्रम में दिखा उत्साह : 

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विमलेश सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन भाष्कर सिंह ने दिया. कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें विंध्याचल पाठक, अनिल दुबे, मलिकार्जुन राय, अंजय चौबे, दुर्गेश उपाध्याय, विकास राय, महावीर गुप्ता और अन्य शामिल थे.

इस अवसर पर युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं ने सराहना की.












Post a Comment

0 Comments