कहा कि हिंदुओं के इतने बड़े त्योहार को नजरअंदाज करना आश्चर्यजनक और निंदनीय है. रामरेखा घाट पर हर पर्व-त्योहार के समय नगर परिषद द्वारा किसी न किसी कार्य को शुरू करना एक साजिश लगती है, जिससे श्रद्धालु परेशान होते हैं.
- रामरेखा घाट पर त्योहार के समय निर्माण कार्य का विरोध
- नगर परिषद की कार्यशैली को बताया जनविरोधी व धर्मविरोधी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला बीस सूत्री के सदस्य और भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने बक्सर नगर परिषद की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाते हुए इसे जनविरोधी और धर्मविरोधी करार दिया है. उन्होंने कहा कि खरमास के पूरे समय को टालते हुए रामरेखा घाट पर मकर संक्रांति स्नान के दौरान गेट निर्माण का कार्य शुरू किया गया है. इससे लाखों तीर्थयात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा.
भाजपा नेता ने नगर परिषद के चेयरमैन और कार्यपालक पदाधिकारी पर सरकार और जनता विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हिंदुओं के इतने बड़े त्योहार को नजरअंदाज करना आश्चर्यजनक और निंदनीय है. रामरेखा घाट पर हर पर्व-त्योहार के समय नगर परिषद द्वारा किसी न किसी कार्य को शुरू करना एक साजिश लगती है, जिससे श्रद्धालु परेशान होते हैं.
जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग :
भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस तरह की नीतियों वाले अधिकारियों के खिलाफ सरकार से कार्रवाई की मांग की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि नगर परिषद के अधिकारी और चेयरमैन मिलकर जनविरोधी नीतियों को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे धार्मिक आयोजनों और श्रद्धालुओं की सुविधा को नुकसान हो रहा है.
रामरेखा घाट पर जनसमूह ने जताई नाराजगी :
इस मौके पर रामरेखा घाट पर स्नान करने आए तीर्थयात्रियों और छात्रशक्ति के गंगा सफाई अभियान से जुड़े लोगों ने भी नगर परिषद की कार्यशैली पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि प्रशासन को त्योहारों के महत्व को समझते हुए निर्माण कार्य की योजना बनानी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो.
नगर परिषद की इस कार्यशैली को लेकर तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों में गहरा असंतोष है. जनप्रतिनिधियों ने इसे धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताते हुए सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है.
वीडियो :
0 Comments