युवा दिवस पर बच्चों में बंटे कॉपी-पेंसिल, स्वामी विवेकानंद के विचारों का प्रचार

कहा, “स्वामी विवेकानंद का जीवन और उनके विचार हमें सिखाते हैं कि राष्ट्र निर्माण का आधार शिक्षा और स्थायित्व है. आज के बच्चे ही भविष्य के निर्माता हैं, इसलिए उन्हें शिक्षित होना और विवेकानंद के पदचिह्नों पर चलना बेहद जरूरी है.”












                                           

- महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन का प्रेरणादायक आयोजन
- राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को किया प्रेरित

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन ने युवा दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें बच्चों को कॉपी, पेंसिल और चॉकलेट वितरित की गई. यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और उनके विचारों को बच्चों तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था.

कार्यक्रम का नेतृत्व फाउंडेशन के शाहाबाद संयोजक रविराज ने राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के निर्देशन में किया. इस दौरान फाउंडेशन के समर्पित सदस्य हरिशंकर दूबे और शिक्षा सेवक धीरज कुमार ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कार्यक्रम में बच्चों को प्रेरित करते हुए रविराज ने कहा, “स्वामी विवेकानंद का जीवन और उनके विचार हमें सिखाते हैं कि राष्ट्र निर्माण का आधार शिक्षा और स्थायित्व है. आज के बच्चे ही भविष्य के निर्माता हैं, इसलिए उन्हें शिक्षित होना और विवेकानंद के पदचिह्नों पर चलना बेहद जरूरी है.”

बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए रविराज ने उन्हें आत्मनिर्भर बनने और देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया. उन्होंने यह भी कहा कि स्वामी विवेकानंद ने हमेशा युवाओं को राष्ट्र की शक्ति बताया है और यह विश्वास दिलाया कि वे ही देश को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं.

कार्यक्रम के अंत में बच्चों को कॉपी, पेंसिल और चॉकलेट बांटकर उनके चेहरों पर मुस्कान लाई गई. फाउंडेशन के इस प्रयास की सभी ने सराहना की और इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया.











Post a Comment

0 Comments