सीएम के आगमन को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी, नगर में बड़े वाहनों का प्रवेश कल से बंद, 15 फरवरी को एक घंटे तक रुकेगा यातायात

नगर में बड़े वाहनों के प्रवेश को शुक्रवार से ही रोक दिया जाएगा. सुबह 9 बजे से 10 बजे तक शहर के कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों का आंशिक प्रतिबंध रहेगा, जिससे यातायात सुचारु रहे और सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे.


 










                                           


- 15 फरवरी को सुबह 9 से 10 बजे तक रहेगा आंशिक प्रतिबंध
- बड़ी गाड़ियों का प्रवेश 14 फरवरी शाम से रहेगा बंद

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है. नगर में बड़े वाहनों के प्रवेश को शुक्रवार से ही रोक दिया जाएगा. सुबह 9 बजे से 10 बजे तक शहर के कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों का आंशिक प्रतिबंध रहेगा, जिससे यातायात सुचारु रहे और सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे.

सुबह 9 से 10 बजे तक जिन मार्गों पर वाहनों का प्रवेश आंशिक रूप से प्रतिबंधित रहेगा, वे इस प्रकार हैं :

- गोलंबर, सिंडीकेट, बस स्टैंड, ज्योति चौक, पुलिस चौकी और रामरेखा घाट
- ज्योति चौक, अंबेडकर चौक और समाहरणालय
- समाहरणालय, अंबेडकर चौक, डीएवी मोड़ और आईटीआई मोड़


वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था भी की गई है, ताकि वाहन चालकों को परेशानी न हो. चार पहिया वाहन, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिल के लिए सुबह 9 से 10 बजे तक निम्न रूट उपलब्ध रहेंगे :

- गोलंबर, सिंडीकेट, बाइपास बस स्टैंड, ज्योति चौक, आईटीआई रोड, मठिया मोड़ और दानी कुटिया
- सिंडीकेट, यमुना चौक, ठठेरी बाजार और पुलिस चौकी
- पुलिस चौकी, पीपी रोड, मुनीम चौक, यमुना चौक और ठठेरी बाजार

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश :

- एम्बुलेंस, रोगियों और आवश्यक सेवाओं के वाहनों को छूट दी गई है.
- रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को टिकट साथ लेकर चलने की सलाह दी गई है.
- आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से चार पहिया वाहन लेकर बाहर न निकलें.
- 14 फरवरी की शाम 6 बजे से 15 फरवरी की रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.


बैरिकेडिंग और यातायात नियंत्रण के प्रमुख स्थान : 

शहर के विभिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है, ताकि यातायात नियंत्रण सुचारु रूप से हो सके. इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

- जासो रोड बैरियर 
- सारीमपुर बैरियर
- सिंडीकेट से जिला परिवहन कार्यालय बैरिकेडिंग
- नया रेलवे ओवरब्रिज रोड बैरियर
- बस स्टैंड के दोनों गेट बैरियर
- पीपी रोड पुल के पास बैरियर
- नाथ बाबा मोड़ (पूर्वी छोर) बैरियर

जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित यातायात नियमों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें.











Post a Comment

0 Comments