राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित हुआ महिला स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम

कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और सेनेटरी पैड के सही उपयोग की जानकारी देना था. इस अवसर पर छात्राओं को मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और स्वच्छता बनाए रखने के महत्व को समझाया गया.
छात्रों को संबोधित करती माई संगठन की महिलाएं










                                           

  • मासिक धर्म स्वच्छता पर छात्राओं को किया गया जागरूक
  • महिला अधिकार इकाई (माई) की पहल को शिक्षकों और छात्राओं का मिला समर्थन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्वर्गाश्रम स्कूल में राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला अधिकार इकाई (माई) द्वारा सीनियर वर्ग की छात्राओं के लिए महिला स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और सेनेटरी पैड के सही उपयोग की जानकारी देना था. इस अवसर पर छात्राओं को मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और स्वच्छता बनाए रखने के महत्व को समझाया गया.

कार्यक्रम में माई की फाउंडर मेंबर सुमन दुबे, विभा पाण्डेय, काजल कुमारी और पल्लवी कुमारी ने अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने छात्राओं को मासिक धर्म से जुड़ी सही जानकारी देने के साथ-साथ आत्मविश्वास के साथ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया. वक्ताओं ने बताया कि मासिक धर्म एक स्वाभाविक प्रक्रिया है और इसे लेकर कोई संकोच नहीं करना चाहिए. स्वच्छता बनाए रखने से कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सकता है.

इस अवसर पर स्वर्गाश्रम डिफरेंट काइंड स्कूल मैनेजमेंट ने भी जागरूकता अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया. शिक्षकों और छात्राओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम किशोरियों के स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता के लिए आवश्यक हैं.

कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिकाएं पल्लवी, स्वाति, प्रिया, कुमकुम, अंजली और सीमा श्रीवास्तव ने सक्रिय रूप से भाग लिया और छात्राओं को इस विषय पर खुलकर चर्चा करने के लिए प्रोत्साहित किया. सभी ने इस तरह के जागरूकता अभियानों को लगातार जारी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि भविष्य में भी छात्राओं को सही जानकारी मिलती रहे और वे अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहें.












Post a Comment

0 Comments