वीडियो : बक्सर पहुंचे पूर्व आइपीएस ने पूछा- क्या बिहार के लोगों को बेहतर जीने का अधिकार नहीं?

उन्होंने बिहार की बदहाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीते 35 सालों में बिहार लगातार संघर्ष कर रहा है. इस यात्रा के माध्यम से हम लोगों को जागरूक कर यह बताने निकले हैं कि क्या बिहार के लोगों को बेहतर जीवन जीने का अधिकार नहीं है?










                                           

  • बाइक रैली के जरिए पूरे बिहार में जन जागरूकता अभियान
  • आनंद मिश्रा ने कहा- लोकतंत्र को लाठी तंत्र में बदल रही सरकार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जन सुराज के प्रदेश युवा अध्यक्ष आनंद मिश्रा के नेतृत्व में चल रही जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा बुधवार देर शाम बक्सर पहुंची. गुरुवार को शिवप्रभा उत्सव वाटिका में आयोजित प्रेसवार्ता में आनंद मिश्रा ने संघर्ष यात्रा के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि यह यात्रा बिहार के युवाओं को उनके हक और अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए की जा रही है. मिश्रा और उनकी टीम इस यात्रा के तहत पूरे बिहार में 20,000 किलोमीटर की बाइक रैली कर जनसंवाद स्थापित कर रही है.

यात्रा का उद्देश्य और बिहार की चुनौतियां

आनंद मिश्रा ने बताया कि यह यात्रा बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी. उन्होंने बिहार की बदहाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीते 35 सालों में बिहार लगातार संघर्ष कर रहा है. इस यात्रा के माध्यम से हम लोगों को जागरूक कर यह बताने निकले हैं कि क्या बिहार के लोगों को बेहतर जीवन जीने का अधिकार नहीं है? यह संघर्ष कब तक चलेगा और इसका समाधान क्या है? उन्होंने कहा कि बाइक यात्रा पूरे बिहार का भ्रमण करने के बाद पटना में संपन्न होगी.

बीपीएससी परीक्षा और सरकार पर हमला

पटना में हाल में हुए छात्र आंदोलन को लेकर आनंद मिश्रा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा के बाद जब छात्रों ने निष्पक्षता की मांग की, तो सरकार ने उन पर लाठीचार्ज किया. उन्होंने कहा, "बिहार में लोकतंत्र लाठी तंत्र में तब्दील होता जा रहा है. सरकार युवाओं की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है, लेकिन हम चुप नहीं बैठेंगे."

ब्रह्मपुर में भव्य स्वागत, जगह-जगह जनसंवाद

गुरुवार को यह यात्रा ब्रह्मपुर पहुंची, जहां 100 बाइकों का काफिला शिवप्रभा उत्सव वाटिका से निकला और पुलिस चौकी गोलंबर, सिंडिकेट ब्रिज, पड़री मोड़, मझवारी गांव, सिमरी बाजार, नियाजीपुर चौक, नया भोजपुर, डुमरांव पुलिस स्टेशन, नोनियापुरा चौक, धरौली गांव और ब्रह्मपुर बाजार होते हुए शिव शंकर उत्सव होटल ब्रह्मपुर पहुंचा.

यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर जन सुराज कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने आनंद मिश्रा और उनकी टीम का भव्य स्वागत किया. फूल-मालाओं से सम्मानित किए जाने के साथ ही उन्होंने कई जगहों पर जनता को संबोधित किया. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य बिहार में जन सुराज की जमीनी पकड़ को मजबूत करना और पार्टी उम्मीदवारों को जनता के बीच पहुंचाना है.

यात्रा का अब तक का सफर

जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा अब तक पटना, अरवल, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर जिलों से होते हुए बक्सर पहुंची है. यह यात्रा लगातार बिहार के कोने-कोने में जाकर लोगों को जागरूक कर रही है और जनता का समर्थन जुटा रही है.

नेताओं की मौजूदगी

इस अवसर पर रितेश रंजन उपाध्याय, शशिकांत सिंह, प्रहलाद मिश्रा, प्रशांत तिवारी, विकास कुशवाहा, शैलेश मिश्रा, बालकृष्ण ओझा, विकास मिश्रा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया.

वीडियो : 












Post a Comment

0 Comments