ट्रक से कुचलकर छात्रा की दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग-922 को जाम

लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम होने की सूचना पर नया भोजपुर और औद्योगिक थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची है. इसके अतिरिक्त डुमरांव विधायक के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे हैं और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास शुरु कर दिया है.










                                           


  • -राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर प्रतापसागर के समीप हुआ हादसा
  • ट्रक चालक को पकड़ने और गलत लेन में वाहन चलने से रोकने की मांग को लेकर सड़क जाम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर प्रताप सागर के समीप एक बालू लदे ट्रक से कुचलकर स्कूल से वापस लौट रही छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद जहां चालक ट्रक छोड़कर भाग खड़ा हुआ वहीं स्थानीय लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया तथा सड़क जाम कर दिया. बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खत्म करने का प्रयास शुरू किया है लेकिन जाम शाम 4:00 बजे तक खत्म नहीं हो सका.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक प्रताप सागर निवासी शंकर महतो की 8 वर्षीय पुत्री निभा कुमारी विद्यालय से पढ़कर अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर एक ट्रक में उसे कुचल दिया जिससे कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम होने की सूचना पर नया भोजपुर और औद्योगिक थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची है. इसके अतिरिक्त डुमरांव विधायक के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे हैं और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास शुरु कर दिया है. शाम तकरीबन 4:00 बजे तक लोग जाम खत्म करने को तैयार नहीं है. लोगों का कहना है कि प्रशासन सबसे पहले ट्रक चालक को पकड़े और इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि गलत लेन में वाहन चलने से रोका जाएगा, जिससे कि दुर्घटनाएं नहीं हो.












Post a Comment

0 Comments