कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल संयोजन में यह आयोजन भव्य रूप से हो रहा है. इस महाकुंभ में सभी श्रद्धालु और संप्रदाय के लोग आनंदित होकर स्नान कर रहे हैं.
- महाकुंभ को बताया सनातन संस्कृति का अद्भुत आयोजन, विष्णु शंकर तिवारी को सम्मानित किया
- जिले के भाजपा नेताओं ने यात्रियों को दी शुभकामनाएं
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भाजपा युवा मोर्चा, बक्सर द्वारा 45 यात्रियों का जत्था बक्सर से बस द्वारा प्रयागराज के लिए रवाना किया गया. इस यात्रा का नेतृत्व भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी कर रहे हैं. यात्रा को भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने झंडा दिखाकर रवाना किया. यात्रा के साथ-साथ कई भाजपा कार्यकर्ता और श्रद्धालु भी इस अवसर पर मौजूद रहे.
यात्रा की रवानगी से पूर्व, ओमप्रकाश भुवन ने भारतीय सेना के पूर्व जूनियर कमांड अफसर विष्णु शंकर तिवारी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर श्री भुवन ने यात्रा में शामिल सभी यात्रियों को संबोधित करते हुए कहा, “महाकुंभ सनातन संस्कृति का अभूतपूर्व आयोजन है, जो न केवल हमारे धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को पुनः जीवित करता है, बल्कि यह आयोजन सनातन धर्म के अनुयायियों को एकजुट करने का भी एक माध्यम है.” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल संयोजन में यह आयोजन भव्य रूप से हो रहा है. इस महाकुंभ में सभी श्रद्धालु और संप्रदाय के लोग आनंदित होकर स्नान कर रहे हैं.
भुवन जी ने सभी यात्रियों के सुखद और सुरक्षित यात्रा की कामना की और उन्हें आशीर्वाद दिया. इसके बाद, उन्होंने यात्रा में शामिल अन्य वरिष्ठ यात्रियों का आशीर्वाद लिया. यात्रा को रवाना करते समय जिला महामंत्री पूनम रविदास, महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष संध्या पांडेय, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सतीश दुबे, जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय उमा, सिधेश्वरा नंद बक्सरी, प्रो. के.के. मिश्रा, युवा मोर्चा के जिला मंत्री रोहित मिश्र, नगर अध्यक्ष भाष्कर सिंह समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
इस मौके पर यात्रा में शामिल प्रमुख श्रद्धालुओं में लालू पांडेय, मालिकार्जुन राय, विकास राय, आमोद पांडेय, चंदन ओझा, आशु राय, महावीर गुप्ता, बरमेश्वर चौधरी, गोलू राय और अन्य भक्तगण भी शामिल थे.
सौरभ तिवारी, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह यात्रा हर साल आयोजित की जाती है और इस बार विशेष रूप से महाकुंभ के संदर्भ में यह यात्रा और भी महत्वपूर्ण हो गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा हमेशा धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में सक्रिय भागीदारी निभाता है और इस यात्रा के माध्यम से वे सभी श्रद्धालुओं को प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचने का सौभाग्य प्रदान कर रहे हैं.
वीडियो :
0 Comments