कहा कि नीतीश कुमार जनता को गुमराह करने आए थे और उन्हें यहां के लोगों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हर चुनाव के समय झूठे वादों का पिटारा लेकर आते हैं, लेकिन बक्सर के छात्र, युवा, महिलाएं और किसान कभी उनकी प्राथमिकता में नहीं रहे.
- अनिल कुमार का आरोप – बक्सर की जनता को किया गया गुमराह
- सरकार की योजनाओं को बताया दिखावा, पूछा – असफलता के लिए कौन जिम्मेदार?
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' पर तीखा हमला बोलते हुए इसे 'दुर्गति यात्रा' करार दिया. उन्होंने कहा कि बक्सर को अब तक कोई समुचित शैक्षणिक संस्थान नहीं मिला, जिससे यहां के युवा उच्च शिक्षा से वंचित हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि तकनीकी शिक्षा और रोजगार के अवसर नहीं बढ़ने से युवाओं का पलायन जारी है. वहीं, जिले की सड़कें बदहाल हैं, अस्पतालों की स्थिति खराब है और रोजगार के नाम पर केवल खोखले वादे किए जा रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री को यह स्पष्ट करना चाहिए कि इन हालातों के लिए जिम्मेदार कौन है?
अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान प्रशासन ने बक्सर की जनता को एक दिन के लिए बंधक बना दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जनता को गुमराह करने आए थे और उन्हें यहां के लोगों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हर चुनाव के समय झूठे वादों का पिटारा लेकर आते हैं, लेकिन बक्सर के छात्र, युवा, महिलाएं और किसान कभी उनकी प्राथमिकता में नहीं रहे.
बसपा नेता ने सरकार की विकास योजनाओं को छलावा बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन और शिलान्यास की गई 73 योजनाएं महज दिखावा हैं. उन्होंने कहा कि आर्सेनिक मुक्त पेयजल की योजना 12 साल पुरानी है, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस काम नहीं हुआ. उन्होंने सवाल किया कि इसकी विफलता के लिए आखिर जिम्मेदार कौन है?
सरकार की घोषणाओं पर उठाए सवाल
अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पहले से बनी हुई सड़कों का दोबारा उद्घाटन कर जनता को भ्रमित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं की घोषणा की गई, वे पहले से ही संचालित हैं और सरकार सिर्फ पुरानी योजनाओं को नए नामों से पेश कर रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अपनी असफलताओं का आत्ममंथन करना चाहिए और जनता को यह बताना चाहिए कि बक्सर को अब तक उच्च शिक्षा, तकनीकी विकास, रोजगार और स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित क्यों रखा गया है.
जनता से किया जागरूक रहने का आह्वान
बसपा नेता ने जनता से अपील की कि वे सरकार के झूठे वादों और खोखली घोषणाओं के बहकावे में न आएं और अपने हक के लिए जागरूक बनें. उन्होंने कहा कि बक्सर की जनता अब जाग चुकी है और आने वाले चुनाव में सरकार को उसके वादों का हिसाब देना होगा.
0 Comments