बताया कि स्व. रविंद्र सहाय के निधन के बाद उनकी भाभी अपने बेटों के साथ नोएडा एक्सटेंशन में रहती थीं. इस बार वह अपने रिश्तेदार ओमप्रकाश श्रीवास्तव के पुत्र दीपेश श्रीवास्तव की शादी में शामिल होने बक्सर आ रही थीं.
- शादी समारोह में शामिल होने आ रही थी महिला
- परिजनों को मिली सूचना, गांव में पसरा मातम
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : एक महिला की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में मौत हो गई. मृतका की पहचान नया भोजपुर निवासी स्व. रविंद्र सहाय की पत्नी आशा देवी के रूप में हुई है. वह अपने पुत्र के साथ भांजे की शादी में शामिल होने के लिए डुमरांव आ रही थी और उन्हें सिमरी प्रखंड के राजापुर जाना था. हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
मृतका आशा देवी के देवर बीरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि उनके भतीजे अनुभव सहाय ने उन्हें फोन कर इस दुखद घटना की सूचना दी. उन्होंने बताया कि स्व. रविंद्र सहाय के निधन के बाद उनकी भाभी अपने बेटों के साथ नोएडा एक्सटेंशन में रहती थीं. इस बार वह अपने रिश्तेदार ओमप्रकाश श्रीवास्तव के पुत्र दीपेश श्रीवास्तव की शादी में शामिल होने बक्सर आ रही थीं.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के दौरान अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें आशा देवी गिर गईं और उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया.
शादी वाले घर में भी छाई मायूसी
शादी की खुशियों के बीच इस दर्दनाक हादसे ने सभी को गमगीन कर दिया है. राजापुर गांव स्थित दीपेश श्रीवास्तव के घर में जहां शादी की तैयारियां चल रही थीं, वहीं अब मातम पसर गया है. इस घटना के बाद परिवार और गांव के लोग सदमे में हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इस हादसे से इलाके में भी शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं, दिल्ली में मौजूद परिजन मृतका के पार्थिव शरीर को लाने की तैयारी में जुटे हैं.
0 Comments