दाखिल-खारिज मामलों में भी प्रगति न होने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी गई. निरीक्षण में यह पाया गया कि 27 मामले 75 दिनों से अधिक समय से लंबित हैं, जबकि 11 मामले 35 दिनों से अधिक समय से पेंडिंग हैं. अपर समाहर्ता ने अंचल अधिकारी को आदेश दिया कि इन मामलों को एक सप्ताह के भीतर निपटाया जाए.
- अपर समाहर्ता ने पर्चा वितरण और लंबित मामलों पर की कड़ी समीक्षा
- भू-लगान वसूली के लिए जागरूकता अभियान और सख्त कार्रवाई के निर्देश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह ने आज सिमरी अंचल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागीय कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की और कर्मचारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.
अपर समाहर्ता ने अभियान बसेरा-2 के तहत पर्चा वितरण की प्रक्रिया की गहरी समीक्षा की. पाया गया कि कई हल्कों में पर्चा वितरण की स्थिति में कोई प्रगति नहीं हुई थी. कुमारी अनुपम सिंह ने निर्देश दिया कि 50 प्रतिशत से कम कार्य करने वाले हल्का कर्मचारियों से कारण पूछ कर उनका प्रतिवेदन भेजा जाए और शीघ्र पर्चा वितरण सुनिश्चित किया जाए.
इसके अलावा, दाखिल-खारिज मामलों में भी प्रगति न होने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी गई. निरीक्षण में यह पाया गया कि 27 मामले 75 दिनों से अधिक समय से लंबित हैं, जबकि 11 मामले 35 दिनों से अधिक समय से पेंडिंग हैं. अपर समाहर्ता ने अंचल अधिकारी को आदेश दिया कि इन मामलों को एक सप्ताह के भीतर निपटाया जाए.
भू-लगान वसूली के संदर्भ में भी प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया. फरवरी माह के लिए निर्धारित 85 प्रतिशत वसूली लक्ष्य के मुकाबले केवल 20 प्रतिशत वसूली की गई थी. कुमारी अनुपम सिंह ने CSC संचालकों को निर्देशित किया कि वे लोगों को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया से अवगत कराएं और इसके लिए एक जागरूकता अभियान चलाएं.
अंत में, कुमारी अनुपम सिंह ने कर्मचारियों को कार्य में तत्परता बनाए रखने और आगामी सप्ताहों में हर वृहस्पतिवार को कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया.
0 Comments