सूचना मिलते ही पुलिस दल का गठन किया गया और सदर अंचल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में छापेमारी की गई. टीम ने मौके पर पहुंचकर मोहल्ले के मौसम सिंह उर्फ मौसम कुरैशी के घर पर छापा मारा. इस दौरान घर के अंदर से हेरोइन बरामद की गई और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.
- शांतिनगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 13 ग्राम हेरोइन बरामद
- गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : थाना पुलिस ने शुक्रवार की शाम शांतिनगर मोहल्ले में छापेमारी कर हेरोइन तस्करी में लिप्त महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से 13 ग्राम हेरोइन बरामद की है. पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया.
टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शांतिनगर मोहल्ले में हेरोइन की खरीद-बिक्री हो रही है. सूचना मिलते ही पुलिस दल का गठन किया गया और सदर अंचल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में छापेमारी की गई. टीम ने मौके पर पहुंचकर मोहल्ले के मौसम सिंह उर्फ मौसम कुरैशी के घर पर छापा मारा. इस दौरान घर के अंदर से हेरोइन बरामद की गई और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.
यूपी से जुड़े हैं तस्कर, पुलिस कर रही नेटवर्क की जांच
गिरफ्तार तस्करों की पहचान मौसम सिंह उर्फ मौसम कुरैशी, उसकी पत्नी सीमा देवी और चाहत खान के रूप में हुई है. तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के रहने वाले हैं, लेकिन फिलहाल बक्सर के शांतिनगर मोहल्ले में रह रहे थे. पुलिस का मानना है कि ये लोग लंबे समय से नशे के कारोबार में लिप्त थे और हेरोइन की तस्करी कर रहे थे.
पुलिस खंगाल रही तस्करों का नेटवर्क
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये लोग हेरोइन की आपूर्ति कहां से करते थे और किन-किन इलाकों में सप्लाई करते थे. संभावना जताई जा रही है कि यह गिरोह उत्तर प्रदेश से हेरोइन लाकर बक्सर और आसपास के क्षेत्रों में बेचता था. पुलिस इनके मोबाइल फोन और संपर्कों की जांच कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके.
नशे के खिलाफ सख्त अभियान जारी
बक्सर पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कस रही है. शहर और ग्रामीण इलाकों में बढ़ते नशे के मामलों को देखते हुए पुलिस सतर्क हो गई है और गुप्त सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नशे के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जल्द हो सकते हैं और गिरफ्तारियां
पुलिस अब गिरफ्तार तस्करों से गहराई से पूछताछ कर रही है ताकि उनके अन्य साथियों की पहचान हो सके. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि हेरोइन की सप्लाई किन-किन इलाकों में होती थी. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों पर भी शिकंजा कसा जाएगा.
0 Comments