लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक वह भी नदी में ही कूद गया और लोगों के आंखों के सामने डूब गया. बाद में पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने अपने स्तर से ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन युवक का कोई अता पता नहीं चल सका.
- जिला मुख्यालय स्थित रामरेखा घाट का मामला
- सुबह छह बजे ही गंगा घाट पर पहुंचा था युवक, नहीं हो सकी पहचान
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिला मुख्यालय स्थित रामरेखा घाट एक युवक ने गंगा में कूदकर जान दे दी. स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह तकरीबन छह बजे युवक गंगा के समीप पहुंचा. उसने पहले गंगा घाट पर ही पटक कर अपना मोबाइल फोन तोड़ दिया. फिर उसमें मोबाइल उठाकर गंगा नदी में फेंक दिया. लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक वह भी नदी में ही कूद गया और लोगों के आंखों के सामने डूब गया. बाद में पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने अपने स्तर से ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन युवक का कोई अता पता नहीं चल सका.
गंगा आरती ट्रस्ट के मुख्य पुजारी अमरनाथ पांडेय उर्फ लाला बाबा बताते हैं कि युवक ने जींस, शर्ट आदि पहन रखा था. वह कपड़े पहने हुए ही गंगा में कूद गया और देखते ही देखते गहरे जल में समा गया. बाद में स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई.
थानाध्यक्ष मनोज कुमार का कहना है कि उन्हें इस घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर युवक को ढूंढने का प्रयास किया गया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. उसकी पहचान भी अब तक नहीं हो सकी है.
0 Comments