वीडियो : श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन

कहा कि इस महायज्ञ का उद्देश्य सनातन धर्म की रक्षा एवं भक्तों को आध्यात्मिक शांति प्रदान करना है. पूज्य संतोष भाई जी सहित कई संत-महात्मा इस आयोजन में शामिल होंगे. गंगाधाम आश्रम में गंगा तट के दिव्य वातावरण में होने वाले इस महायज्ञ से भक्तों को विशेष आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त होगी.










                                           


  • गंगा तट पर होगा अखंड हरिकिर्तन
  • त्रिदंडी स्वामी जी महाराज ने बताया बक्सर की महिमा काशी से भी बड़ी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : धर्मनिष्ठ जनों के लिए एक दिव्य अवसर आ रहा है. गंगाधाम आश्रम, कम्हरिया (बक्सर-चौसा मार्ग) में 16 फरवरी 2025 से 21 फरवरी 2025 तक श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का भव्य आयोजन होने जा रहा है. यह अनुष्ठान परम पूज्य श्री 1008 गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के आशीर्वाद से सम्पन्न होगा, जिसमें अखंड हरिकिर्तन भी होगा.

जानकारी देते हुए स्वामी जी महाराज ने बताया कि बक्सर हनुमान जी का ननिहाल एवं माता अंजनी की तपोस्थली है. उन्होंने कहा कि वाराह पुराण में 12 कोस में फैले सिद्धाश्रम (बक्सर) का महत्व बताया गया है और इसे सभी तीर्थों से बड़ा माना गया है. यहां यदि किसी का प्राणांत होता है, तो उसे बैकुंठ धाम की प्राप्ति हो जाती है, जबकि काशी के पंचकोशी क्षेत्र में मृत्यु होने के बाद भगवान शिव जब कान में राम तारक मंत्र देंगे, तब जाकर व्यक्ति का उद्धार होगा. ऐसे में बक्सर की महिमा काशी से भी बड़ी बताई गई है.

उन्होंने कहा कि इस महायज्ञ का उद्देश्य सनातन धर्म की रक्षा एवं भक्तों को आध्यात्मिक शांति प्रदान करना है. पूज्य संतोष भाई जी सहित कई संत-महात्मा इस आयोजन में शामिल होंगे. गंगाधाम आश्रम में गंगा तट के दिव्य वातावरण में होने वाले इस महायज्ञ से भक्तों को विशेष आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त होगी.

स्वामी जी महाराज ने कहा कि इस अवसर पर धार्मिक प्रवचनों, भजन-कीर्तन और हवन के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय बनाया जाएगा. उन्होंने श्रद्धालुजनों से इस महायज्ञ में भाग लेने की अपील की, जिससे वे पुण्य लाभ अर्जित कर सकें.

वीडियो : 













Post a Comment

0 Comments