वे बिहार सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. जगनारायण त्रिवेदी के पुत्र थे. बताया जा रहा है कि पैर के ऑपरेशन के बाद वे पटना में ही थे, जहां ब्लड प्रेशर अचानक कम हो जाने से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई. इसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सक उन्हें बचाने में असफल रहे.
- राजनीतिक व साहित्य जगत में शोक
- पटना के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और भोजपुरी साहित्य मंडल के अध्यक्ष अनिल त्रिवेदी का शुक्रवार सुबह निधन हो गया. उन्होंने पटना के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे बिहार सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. जगनारायण त्रिवेदी के पुत्र थे. बताया जा रहा है कि पैर के ऑपरेशन के बाद वे पटना में ही थे, जहां ब्लड प्रेशर अचानक कम हो जाने से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई. इसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सक उन्हें बचाने में असफल रहे.
अनिल त्रिवेदी के निधन से राजनीतिक, सामाजिक और साहित्यिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. वे न केवल एक अनुभवी राजनेता थे, बल्कि भोजपुरी साहित्य के प्रचार-प्रसार में भी उनकी अहम भूमिका थी. उन्होंने बक्सर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था. उनके छोटे भाई हरिशंकर त्रिवेदी ने बताया कि पैर की सर्जरी के बाद वे पटना में स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे, लेकिन शुक्रवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
फिलहाल, उनका पार्थिव शरीर बक्सर लाने की तैयारी की जा रही है. यहां मुक्तिधाम में पूरे विधि-विधान से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन पर बक्सर के राजनीतिक और साहित्यिक जगत से जुड़े कई लोगों ने शोक जताया है. उनके जाने से जिले ने एक अनुभवी राजनेता और साहित्यकार को खो दिया है.
0 Comments