वीडियो : सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण शिविर, जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

राज्य सरकार ने 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं के लिए टीकाकरण अभियान शुरु किया है. पहले चरण में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं का टीकाकरण किया गया, इसके बाद अन्य सरकारी विद्यालयों की छात्राओं को भी यह टीका लगाया जाएगा.











                                           


  • 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं के लिए नि:शुल्क टीकाकरण अभियान शुरु
  • पहले चरण में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को लगाया गया टीका

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने सदर अस्पताल में दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया. इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक समेत कई अधिकारी और टीकाकरण के लिए पहुंची बालिकाएं उपस्थित रहीं. जिलाधिकारी ने बालिकाओं को भी दीप प्रज्वलित करने के लिए प्रोत्साहित किया. इसके बाद उन्होंने टीकाकरण कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया और टीका लगवाने वाली बालिकाओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए. उन्होंने टीकाकरण के लाभों और इसकी आवश्यकता के बारे में जानकारी दी.

जिलाधिकारी ने बताया कि यह योजना जिले में आज से प्रारंभ की गई है. सर्वाइकल कैंसर महिलाओं के लिए गंभीर बीमारी है, जो एचपीवी वायरस के संक्रमण से होता है. इससे बचाव के लिए राज्य सरकार ने 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं के लिए टीकाकरण अभियान शुरु किया है. पहले चरण में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं का टीकाकरण किया गया, इसके बाद अन्य सरकारी विद्यालयों की छात्राओं को भी यह टीका लगाया जाएगा.

उन्होंने बताया कि यह टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित और नि:शुल्क है, जिसे वैज्ञानिक परीक्षणों के बाद स्वीकृति मिली है. बिहार के कई जिलों में यह अभियान पहले ही शुरू हो चुका है और अब बक्सर में भी इसे लागू किया गया है. पहले चरण में बक्सर जिले के लिए 240 वैक्सीन उपलब्ध कराई गई हैं, और सभी पात्र बालिकाओं को जल्द ही टीका लगाया जाएगा.

टीकाकरण शिविर में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और वैक्सीन लगवाई. इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती, उपाधीक्षक डॉ. संजय कुमार, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आर.के. गुप्ता, अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत सिंह समेत अन्य अधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे.

वीडियो : 













Post a Comment

0 Comments