वीडियो : मुख्यमंत्री की यात्रा से पहले पहुंचे डीआइजी ने किया नए एसपी कार्यालय का उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित प्रगति यात्रा को लेकर भी डीआइजी ने समीक्षा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने और प्रशासनिक तैयारियों को मजबूत करने के निर्देश दिए.










                                           


  • जनता को मिलेगी सुविधा, पुलिस प्रशासन का कामकाज होगा सुचारु
  • मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की भी हुई समीक्षा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से पहले शाहाबाद रेंज के डीआइजी सत्य प्रकाश शुक्रवार को बक्सर पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में बने नए एसपी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पुलिस लाइन का निरीक्षण भी किया. डीआइजी ने बताया कि यह दौरा पूर्व निर्धारित था, जिसमें उन्हें विभिन्न प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा करनी थी.

उद्घाटन के अवसर पर डीआइजी सत्य प्रकाश ने कहा कि नए एसपी कार्यालय के निर्माण से जनता को काफी सुविधा होगी. विशेष रूप से जमीन विवाद से जुड़े मामलों में डीएम और एसपी दोनों से मिलने की आवश्यकता होती है, जिससे लोगों को परेशानी होती थी. अब दोनों कार्यालय एक ही परिसर में होने से फरियादियों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और उनका कार्य तेजी से निपटाया जा सकेगा.

डीआइजी ने बताया कि पुराने एसपी कार्यालय के पास अनुमंडल कार्यालय का निर्माण किया जा रहा है, इसलिए नए कार्यालय का स्थानांतरण पहले से ही तय था. इससे पुलिस प्रशासन को भी अपने कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने में मदद मिलेगी. उन्होंने पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित मामलों की समीक्षा की और उनके त्वरित निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

इसके अलावा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित प्रगति यात्रा को लेकर भी डीआइजी ने समीक्षा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने और प्रशासनिक तैयारियों को मजबूत करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है.

इस अवसर पर डीएम अंशुल अग्रवाल, एसपी शुभम आर्य सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.

वीडियो : 













Post a Comment

0 Comments