वीडियो : विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक पर हमला, चार नामजद सहित कई अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज

घटना को लेकर चार नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. आरोप है कि विद्यालय परिसर में चेतना सत्र के दौरान प्रधानाध्यापक पर हमला किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सदर अस्पताल में घायल के साथ मौजूद स्वजन










                                           


  • गला दबाने की हुई कोशिश, बेहोश होकर गिरे प्रभारी प्रधानाध्यापक
  • थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने में हुई देरी, पुलिस ने शुरु की जांच, चार आरोपी नामजद

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के धनसोई थाना क्षेत्र स्थित सिसौन्धा मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना को लेकर चार नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. आरोप है कि विद्यालय परिसर में चेतना सत्र के दौरान प्रधानाध्यापक पर हमला किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नलनिश कुमार पांडेय जब चेतना सत्र के दौरान विद्यालय पहुंचे, तभी कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और अचानक हमला कर दिया. आरोपियों ने उन्हें बेरहमी से पीटा और गला दबाने की कोशिश की. पिटाई के कारण प्रधानाध्यापक बेहोश होकर गिर पड़े. स्थिति बिगड़ती देख कुछ शिक्षकों और ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचना दी. पुलिस की मदद से उन्हें थाने ले जाया गया, जहां उन्होंने पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संजय कुमार, रणविजय सिंह, जिला यादव समेत कुल चार नामजद व अन्य अज्ञात अभियुक्तों ने उन पर जानलेवा हमला किया.

प्राथमिकी दर्ज कराने में पुलिस ने की आनाकानी

घटना के बाद घायल प्रधानाध्यापक के रिश्तेदार शशि भूषण पांडेय, जो मुरारपुर गांव के निवासी हैं, उन्हें लेकर थाने पहुंचे. लेकिन, उनके मुताबिक, पुलिस ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने में आनाकानी की. बार-बार अनुरोध करने के बावजूद थानाध्यक्ष उनकी शिकायत दर्ज करने को तैयार नहीं थे. स्थिति को देखते हुए वे घायल को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल ले गए.

पुलिस ने चार नामजद आरोपियों पर दर्ज की प्राथमिकी

जब इस मामले को लेकर धनसोई थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चार नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

फिलहाल इस घटना से क्षेत्र के शिक्षकों और अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों का कहना है कि स्कूल परिसर में इस तरह की घटनाएं शिक्षकों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती हैं. पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.

वीडियो : 












Post a Comment

0 Comments