प्रसिद्ध गणितज्ञ प्रो. एस.के. मिश्रा की जयंती पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

यह शिविर मेदांता पटना के सहयोग से आयोजित होगा, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम विभिन्न रोगों की जांच और उपचार करेगी. आयोजन में वास्तु विहार बक्सर भी सह-आयोजक की भूमिका निभा रहा है. शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर तक चलेगा, जिसमें जिले के नागरिक मुफ्त चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.











                                           


महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में लगेगा फ्री हेल्थ कैंप
मेदांता पटना और वास्तु विहार के सौजन्य से होगा आयोजन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के प्रसिद्ध गणितज्ञ प्रो एस के मिश्रा की 81वीं जयंती के अवसर पर 15 फरवरी 2025, शनिवार को महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर मेदांता पटना के सहयोग से आयोजित होगा, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम विभिन्न रोगों की जांच और उपचार करेगी. आयोजन में वास्तु विहार बक्सर भी सह-आयोजक की भूमिका निभा रहा है. शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर तक चलेगा, जिसमें जिले के नागरिक मुफ्त चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.

इसके अलावा, इस अवसर पर 'प्रो एस के मिश्रा गौरव सम्मान समारोह' का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा. आयोजन समिति ने आमजन से अपील की है कि वे इस सूचना को अधिक से अधिक साझा करें ताकि अधिकाधिक लोग इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ ले सकें.

इस आयोजन के संबंध में प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह, अध्यक्ष, प्रो. एस.के. मिश्रा फाउंडेशन, बक्सर ने बताया कि यह आयोजन गणितज्ञ प्रो. मिश्रा के योगदान को स्मरण करने और समाज सेवा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है.












Post a Comment

0 Comments