बजट में बिहार को मिली पांच सौगातें, भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष कंचन देवी ने दी बधाई

कहा कि मखाना बोर्ड का गठन राज्य के किसानों और उद्यमियों के लिए एक बड़ा अवसर है. इससे मखाना उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और वैश्विक बाजार में इसकी पहचान मजबूत होगी. खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए सहायता मिलने से कृषि उत्पादों का बेहतर उपयोग होगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे.












                                           


  • राज्य के विकास को मिलेगी नई गति
  • सरकार की पहल से बिहार को होगा लाभ

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : केंद्रीय बजट 2025 में बिहार को मिली पांच महत्वपूर्ण सौगातों पर भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष कंचन देवी ने प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को बधाई देते हुए कहा कि यह बजट बिहार के विकास को नई दिशा देगा.

उन्होंने कहा कि मखाना बोर्ड का गठन राज्य के किसानों और उद्यमियों के लिए एक बड़ा अवसर है. इससे मखाना उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और वैश्विक बाजार में इसकी पहचान मजबूत होगी. खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए सहायता मिलने से कृषि उत्पादों का बेहतर उपयोग होगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे.

आईआईटी पटना में क्षमता विस्तार से उच्च शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा, जिससे राज्य के छात्रों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण से हवाई कनेक्टिविटी मजबूत होगी, जिससे पर्यटन और व्यापार को लाभ पहुंचेगा. वहीं, मिथिलांचल में पश्चिमी नहर परियोजना से सिंचाई की सुविधा बेहतर होगी और किसानों को सीधा लाभ मिलेगा.

कंचन देवी ने कहा कि केंद्र सरकार का यह बजट बिहार के सर्वांगीण विकास को समर्पित है. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें.












Post a Comment

0 Comments