कहा कि पुलिस सप्ताह का उद्देश्य लोगों को पुलिस से जोड़ना और उन्हें मित्रवत संबंध स्थापित करने के लिए प्रेरित करना था. उन्होंने कहा कि बच्चे सामुदायिक पुलिसिंग के सशक्त माध्यम हो सकते हैं, जो समाज में पुलिस के संदेश का प्रचार करेंगे.
- प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मिला सम्मान
- सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने का प्रयास
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में बिहार पुलिस सप्ताह का समापन गुरुवार को विभिन्न विद्यालयों के 70 विद्यार्थियों के बीच पुरस्कार वितरण के साथ हुआ. ये सभी विद्यार्थी पुलिस सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी रहे थे. कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों के साथ सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए.
एसपी शुभम आर्य ने बताया कि पुलिस सप्ताह के तहत सामुदायिक पुलिसिंग की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इनमें प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता शामिल थीं. प्रतियोगिताओं में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई.
एसपी ने कहा कि पुलिस सप्ताह का उद्देश्य लोगों को पुलिस से जोड़ना और उन्हें मित्रवत संबंध स्थापित करने के लिए प्रेरित करना था. उन्होंने कहा कि बच्चे सामुदायिक पुलिसिंग के सशक्त माध्यम हो सकते हैं, जो समाज में पुलिस के संदेश का प्रचार करेंगे.
इस दौरान हार्वर्ड सीनियर स्कूल की अदिति कुमारी ने प्रभात फेरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि निबंध प्रतियोगिता में इसी विद्यालय के शुभम कुमार को प्रथम पुरस्कार मिला. कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका मनसा राय, शिक्षक रोहित राजा और रजनीश ठाकुर उपस्थित रहे. इसके अतिरिक्त माउंट लिट्रा तथा एमपी उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम में एसपी के अतिरिक्त टाउन डीएसपी पंकज कुमार, डीएसपी सह साइबर एसएचओ रजिया सुल्ताना, ट्रेनी डीएसपी अनीशा राणा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने भी अपने हाथों से बच्चों के बीच पुरस्कार का वितरण किया. पुरस्कार प्राप्त कर बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दे रहे थे.
0 Comments